भारत-साउथ अफ्रीका मैच से पहले टला बड़ा हादसा, टिकटों के लिए टूट पड़ी फैंस की भारी भीड़- VIDEO

विराट कोहली के दो शतक, ऋतुराज गायकवाड़ की पहली सेंचुरी और लगातार दो हाई-स्कोरिंग रोमांचक मुकाबलों ने भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज को लेकर उत्साह को बढ़ा दिया है. पहले से ही इस सीरीज का उत्सुकता से इंतजार था लेकिन दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है और यही कारण है कि आने वाले हर मैच को लेकर टिकटों की मारा-मारी होने लगी है. मगर इसी मारा-मारी के चक्कर में ओड़िशा के कटक में एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

असल में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद 5 टी20 मैच भी खेले जाएंगे. इसमें भले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज नहीं होंगे लेकिन लगातार जबरदस्त मुकाबले होने के कारण इस सीरीज के लिए भी उत्साह उतना ही ज्यादा है. ऐसे में जहां भी मैच हो रहे हैं, वहां टिकट हासिल करने के लिए फैंस काफी जद्दोजहद कर रहे हैं.

कटक में इस सीरीज का पहला ही मैच 9 दिसंबर को खेला जाना है और इसके लिए शुक्रवार 5 दिसंबर से टिकटों की बिक्री शुरू हुई. ऑनलाइन के अलावा टिकट की ऑफलाइन बिक्री भी की जा रही है लेकिन इस चक्कर में फैंस की भारी भीड़ स्टेडियम के बाहर जमा हो गई, जिसके कारण अफरा-तफरी, धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसा माहौल बन गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे टिकट खरीदने के लिए लंबी कतार लगी हुई है और इस दौरान भगदड़ जैसी स्थिति भी बनी हुई है. पुलिसकर्मी भीड़ को काबू करने की कोशिश करते हुए भी दिखे.

जिस तरह के हालात इन वीडियो में नजर आ रहे थे, उसको देखकर साफ पता चल रहा है कि बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी. हालांकि, राहत की बात ये रही कि इतनी भीड़ और धक्का-मुक्की के बावजूद किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ. मगर इसने ओड़िशा क्रिकेट संघ के तरीकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ये सब कुछ ऐसे वक्त में हो रहा है, जब कुछ ही महीनों पहले बेंगलुरु में RCB की खिताबी जीत के बाद जश्न के दौरान भगदड़ मच गई थी और 11 लोग मारे गए थे. ऐसे में अब नजरें BCCI पर भी रहेंगी कि क्या वो ऐसे हालातों को लेकर ओड़िशा समेत बाकी राज्य संघों को किसी तरह के निर्देश जारी करे.