भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगी टक्कर, ICC ने लिया बड़ा फैसला, U-19 World Cup का शेड्यूल जारी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले साल होने वाले अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है. जनवरी और फरवरी में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर नहीं होगी. ICC ने इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है और अपने इस फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में 16 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. मगर पिछले कई सालों से चले आ रहे सिलसिले को तोड़ते हुए ICC ने भारत और पाकिस्तान को इस बार अलग-अलग ग्रुप में रखा है, जिसके चलते दोनों के बीच ग्रुप स्टेज में टक्कर नहीं होगी.

(खबर अपडेट हो रही है)