भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने ये कामयाबी हासिल की. अब सवाल है कि क्या मेंस टीम की तरह महिला टीम का भी विजय जुलूस निकाला जाएगा? बड़ी बात ये रही कि BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने इस सवाल का जवाब देते हुए एशिया कप 2025 के ट्रॉफी विवाद पर भी बड़ा अपडेट दे दिया.
BCCI सेक्रेटरी दुबई रवाना, 4 नवंबर को ICC मीटिंग
ICC की 4 नवंबर को दुबई में मीटिंग होने वाली है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया मुंबई से दुबई के लिए रवाना हुए. इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर उन्होंने IANS से बातचीत में दुबई जाने के पीछे की वजह बताई. साथ ही ये भी बताया कि महिला वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में विजय जुलूस निकलेगा या नहीं.
महिला वर्ल्ड कप में जीत का विजय जुलूस कब?
देवजीत सैकिया के मुताबिक, फिलहाल विजय जुलूस जैसी कोई योजना नहीं है. उन्होंने बताया कि वो ICC की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दुबई जा रहे हैं. उनके साथ दूसरे कई अधिकारी भी हैं. वहां से लौटने पर ही महिला टीम के विजय जुलूस कोई योजना बनेगी.
ICC के सामने उठेगा एशिया कप का मुद्दा
देवजीत सैकिया ने आगे बताया कि वो एशिया कप ट्रॉफी का मामला ICC के सामने उठाएंगे. उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारत को अपनी ट्रॉफी उसी सम्मान और आदर के साथ वापस मिलेगी, जिसकी वो हकदार है.