भारतीय खेल जगत के लिए सोमवार का दिन काफी निराशाजनक साबित हुआ, जब एक के बाद एक स्टार खिलाड़ियों की गंभीर चोटों पर अपडेट आए. क्रिकेट से लेकर बैडमिंटन तक, भारत के स्टार खिलाड़ियों को गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा. जिसके चलते वह अब मैदान से लंबे समय तक बाहर रहने वाले हैं. (PHOTO CREDIT- PTI)
भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान गंभीर चोट लगी. मैदान पर एलेक्स कैरी का कैच लेने के लिए पीछे की ओर दौड़ते हुए अय्यर बाएं पसलियों पर गिर पड़े, जिससे उनकी स्पिलिन में चोट लगी. जिसके चलते उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में ICU में रखा गया, हालांकि अब वह ICU से बाहर आ गए हैं. (PHOTO CREDIT- PTI)
भारतीय महिला टीम को भी वर्ल्ड कप के बीच बड़ा झटका लगा. ओपनर प्रतिका रावल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर हो गईं. रविवार 26 अक्टूबर को बांग्लादेशी टीम के खिलाफ फिल्डिंग करते समय उन्हें चोट का सामना करना पड़ा. उनका टखना मुड़ गया था और वो जोर से मैदान पर गिर गई थीं. जिसके चलते उन्हें सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया था. (PHOTO CREDIT- PTI)
दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट शटलर पीवी सिंधु ने भी सोमवार को अपने फैंस को बड़ा झटका दिया. उन्होंने इस साल के बचे सभी बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. उन्होंने पैर की चोट के चलते ये फैसला लिया. यानी वह इस सीजन अब खेलती हुईं नजर नहीं आएंगी. (PHOTO CREDIT- PTI)
सोमवार को सिंधु ने X पर लिखा, ‘इंजरी हर प्लेयर की जर्नी का हिस्सा होती है. अपनी टीम और स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. पारदीवाला के साथ विचार करने के बाद मैंने यह फैसला किया कि इस साल के बाकी सभी BWF टूर्नामेंट से हटना सबसे सही रहेगा. यूरोपियन टूर्नामेंट से पहले लगी चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. (PHOTO CREDIT- PTI)
 
			


