बुमराह, जडेजा, अय्यर और… 6 दिसंबर की बर्थडे वाली प्लेइंग-11 है बहुत खास, 5 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

6 दिसंबर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए कोई आम नहीं है. साल के इस दिन में टीम इंडिया ने मैच तो कई खेले होंगे और आगे भी खेलेगी, लेकिन इसके अलावा ये दिन भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के कारण भी हिट है. आखिर एक, दो या तीन नहीं बल्कि इस सदी में भारतीय क्रिकेट के 5 जाने-माने खिलाड़ी इस दिन को खास बनाते हैं. वजह है- जन्मदिन. ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब एक ही दिन में एक ही टीम के कई बड़े खिलाड़ी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर समेत भारतीय क्रिकेट के 5 खिलाड़ी 6 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं लेकिन इनके अलावा भी 6 दिसंबर को कई अन्य खास क्रिकेटर्स का जन्म हुआ था, जो मिलकर एक दमदार प्लेइंग-11 भी बना सकते हैं.

टीम इंडिया के इन 5 दिग्गजों का बर्थडे

सबसे पहले बात भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों की. टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ सालों में 6 दिसंबर का दिन बेहद खास रहा है क्योंकि एक ही दिन में मौजूदा दौर की भारतीय टीम में कुछ दिग्गजों का जन्मदिन एक साथ सेलिब्रेट करने का मौका मिलता है. इसमें स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शामिल हैं. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में 6 दिसंबर को होने वाले निर्णायक मुकाबले में इनमें से सिर्फ जडेजा ही मैदान पर रहेंगे. जहां मैच वाले दिन जडेजा 37 के हो जाएंगे तो बुमराह 32 के होंगे. वहीं अय्यर अपना 31वां जन्मदिन मनाएंगे.

सिर्फ ये तीनों ही नहीं, बल्कि 6 दिसंबर को टीम इंडिया के कुछ अन्य खिलाड़ी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. इसमें एक तो स्टार बल्लेबाज करुण नायर हैं, जिन्होंने हाल ही में टीम में वापसी की थी. इनके अलावा एक और खास नाम है, जो कुछ सालों पहले तक भारतीय टीम की गेंदबाजी की जान होता था. ये हैं रुद्र प्रताप सिंह यानि आरपी सिंह. यानि अगर 6 दिसंबर को जन्मे इंटरनेशनल क्रिकेटर्स की बात करें, तो एक दमदार प्लेइंग इलेवन बन सकती है, जिसमें 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के ही हैं.

इन विदेशी खिलाड़ियों का भी जन्मदिन

भारतीय खिलाड़ियों के अलावा 6 दिसंबर को जन्मे क्रिकेटर्स में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद भी शामिल हैं. मगर विदेशी खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम कोई है तो वो हैं इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ, जिनका जन्म 6 दिसंबर 1977 को इंग्लैंड के प्रेस्टन में हुआ था. वहीं इनके साथ ही मौजूदा कीवी टीम के स्पिन-ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स भी इस खास प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे, जिनका जन्म 6 दिसंबर को हुआ था. इनके अलावा आयरलैंड के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर भी इस प्लेइंग-11 में जगह बना सकते हैं क्योंकि वो भी 6 दिसंबर की ही पैदाइश हैं.

6 दिसंबर वाली प्लेइंग-11

कुल मिलाकर 6 दिसंबर को जन्मे क्रिकेटर्स ही अपने आप में एक टीम बन सकती है, जिसकी प्लेइंग-11 कुछ ऐसी बन सकती है.

नासिर जमशेद (पाकिस्तान), शॉन इरवाइन (जिम्बाब्वे), श्रेयस अय्यर (भारत), हैरी टेक्टर, करुण नायर, ग्लेन फिलिप्स, एंड्रू फ्लिंटॉफ, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, डेवाल्ड प्रिटोरियस और आरपी सिंह