भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी छोटी सी उम्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. सिर्फ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए जाने जाते हैं. अपने बल्लेबाजी के चलते सुर्खियां बटोरने वाले वैभव सूर्यवंशी इस बार एक खास वजह से चर्चा में आ गए हैं. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने वैभव सूर्यवंशी को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने युवाओं को जागरूक करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को ‘फ्यूचर वोटर आइकन’ के रूप में चुना गया है. बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे, पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को होगा. वोटों की अहमियत और लोगों को जाकरूक करने के लिए चुनाव आयोग बड़े चेहरों को अपना आइकॉन बनाता है. जिसके चलते इस बार वैभव सूर्यवंशी को ये जिम्मेदारी मिली है.
वैभव सूर्यवंशी ने की ये खास अपील
चुनाव आयोग और प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरों ने वैभव सूर्यवंशी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बिहारवासियों से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील की है. वैभव सूर्यवंशी ने कहा, ‘नमस्कार, मैं आप सबको प्रणाम करता हूं. मैं जब भी मैदान में उतरता हूं तो मेरा काम है अच्छा खेलना और अपनी टीम को जिताना, उसी तरह लोकतंत्र में आप सबका महत्वपूर्ण काम है वोट करना. इसलिए जागरूक बनें और विधानसभा चुनाव में मतदान करें. वोट करेगा बिहारअपनी सरकार चुनेगा बिहार.’
दूसरी ओर, पंचायत सीरीज के अभिनेता चंदन राय और सहरसा के अभिनेता पंकज झा को स्वीप आइकॉन बनाया गया है. वुशु खिलाड़ी सौम्या आनंद वुशु खिलाड़ी सौम्या आनंद, आयुष ठाकुर, हॉकी खिलाड़ी ज्योति कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता तबस्सुम अली और पेंटिंग में बेहतरीन काम करने वाले अशोक कुमार विश्वास को स्वीप आइकॉन के रूप में चुना गया है.