पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम बाबर आजम की एक और फ्लॉप पारी देखने को मिली. पहले टेस्ट में पाकिस्तान की शानदार जीत के बाद सीरीज 1-0 से आगे चल रही मेजबान टीम ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरुआत की, लेकिन पूर्व कप्तान बाबर आजम का सस्ते में आउट हो गए. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टोनी डी जोरजी ने सिली पॉइंट पर एक हाथ हैरतअंगेज कैच लपककर बाबर को पवेलियन भेज दिया, जिससे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया.
फिर नहीं चला बाबर आजम का बल्ला
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और काफी अच्छी शुरुआती की. बाबर जब क्रीज पर आए तो पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए थे. बाबर भी अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रहे. उन्होंने तीन शानदार चौके भी लगाए. लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की एक गेंद पर वह चकमा खा रहे. दरअसल, पारी के 56वें ओवर में केशव महाराज ने एक फुल लेंथ डिलीवरी फेंकी. बाबर ने इसे डिफेंड करने के लिए आगे झुककर खेला, लेकिन गेंद उनके बल्ले का हल्का किनारा लेकर ऊपर उछल गई. वहीं, सिली पॉइंट पर खड़े टोनी डी जोरजी ने रिफ्लेक्स एक्शन में दाहिने हाथ से एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया.
pic.twitter.com/tQ2GoPfU77
— mediaa
(@archive_PCT) October 20, 2025
इस शानदार कैच के चलते बाबर आजम एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके. वह 22 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके चलते स्टेडियम में बैठे फैंस भी मायूस हो गए. फैंस निराशा में अपने सिर को पकड़ते हुए भी नजर आए. दरअसल, बाबर ने पिछले कई समय से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है. उन्होंने पिछली 75 पारियों से टेस्ट शतक नहीं लगाया है. पिछली 29 टेस्ट पारियों में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं.
पहले टेस्ट में भी रहे फ्लॉप
बाबर आजम के लिए सीरीज का पहला मैच भी कुछ खास नहीं रहा था. वह शुरुआती टेस्ट मैच की पहली पारी में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया था और 42 रन भी बनाए थे, लेकिन इस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे.