बहन की शादी से पहले होने वाले जीजा के साथ जमकर नाचे अभिषेक शर्मा, भांगड़े का Video वायरल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारत लौट आए हैं. अभिषेक शर्मा अब अपनी बहन कोमल की शादी में व्यस्त हो गए हैं. कोमल की शादी की रस्में 30 सितंबर से शुरू हो गई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अपने होने वाले जीजा लविश ओबेरॉय के साथ भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं.

अभिषेक शर्मा ने जमकर किया भांगड़ा

क्रिकेट की सफलता के ठीक बाद अभिषेक अपनी बहन की शादी की रस्मों में भी खुशियां बटोरने में कामयाब रहे. अभिषेक ने इस मौके पर क्रिकेट छोड़कर शादी के उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्हें अपनी बहन की शादी में भांगड़ा करते हुए देखा गया. इस दौरान वह पंजाबी गायक रंजीत बावा के साथ मंच पर नजर आए. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह भी इस दौरान अभिषेक के साथ नजर आए.

वहीं, एक ओर वीडियो में वह अपने होने वाले जीजा लविश ओबेरॉय के साथ भांगड़ा करते देखे गए. ये वीडियो 30 अक्टूबर को हुई शगुन सेरेमनी के हैं, जहां अभिषेक शर्मा अपने होने वाले जीजा लविश ओबेरॉय के साथ काले कपड़ों में ट्विनिंग करते हुए नजर आए. अभिषेक इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में काफी डैशिंग दिखे.

एशिया कप 2025 में जमकर चला बल्ला

अभिषेक ने एशिया कप में दमदार प्रदर्शन किया और उन्होंने भारत को हर मुकाबले बल्ले से धमाकेदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने इस दौरान लगातार तीन अर्धशतक भी जड़े. इस स्टार बल्लेबाज को सात पारियों में 44.85 की औसत और 200 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के लिए उन्हें एक कार भी मिली. बता दें, उन्होंने इस दौरान सुपर-4 के सभी मैचों में 50+ रन बनाए. जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 74 रनों की पारी भी शामिल रही.