Pathum Nissanka: श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसंका ने एक बार फिर अपने टैलेंट का लोहा मनवाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. निसंका ने पाकिस्तान में चल रही ट्राई सीरीज के पांचवें मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ा. उनकी टीम 9 विकेट से जीती लेकिन इस दौरान उनका बड़ा नुकसान हो गया. दरअसल पाथुम निसंका महज 2 रनों से शतक से चूक गए और ये उनके एक शॉट की वजह से ही हुआ. निसंका कैसे शतक चूके आइए आपको बताते हैं.
छक्के की वजह से चूके शतक
आमतौर पर बल्लेबाज छक्का लगाकर बहुत खुश होता है लेकिन निसंका का छक्के के लिए गया शॉट उनका नुकसान कर गया. दरअसल निसंका जब 92 रन पर खेल रहे थे जो श्रीलंका को 6 रनों की जरूरत थी. निसंका अगर दो चौके लगाते तो टीम भी जीतती और उनका शतक भी पूरा हो जाता लेकिन इस खिलाड़ी ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक शॉट खेला जो कि सीधे छक्के के लिए चला गया. इस तरह निसंका 98 पर नाबाद रह गए और श्रीलंका मैच जीत गया. अपने इस शॉट के बाद निसंका हंसते हुए नजर आए. उनकी बॉडी लैंग्वेज देखकर साफ-साफ लग रहा था कि वो छक्का नहीं बल्कि चौका लगाना चाहते थे लेकिन उनकी टाइमिंग ने गेंद को 6 रनों के लिए पहुंचा दिया.
Pathum Nissanka misses his century by just 2 runs — look at that reaction!
#ZIMvSL #SriLankaCricket #ZimbabweCricket #PathumNissanka #SLvsZIM #Cricket pic.twitter.com/BCO1Ol7JeK
— TrollKaTaj | Memes • Polls • IPL (@trollkataj) November 25, 2025
श्रीलंका की धुआंधार जीत
मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए. ओपनर ब्रायन बेनेट ने 34, सिकंदर रजा ने 37 और रायन बर्ल ने भी नाबाद 37 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए महीश तीक्षणा और हसारंगा ने 2-2 विकेट झटके. शनाका को एक कामयाबी मिली. जवाब में निसंका ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की खबर लेते हुए 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 गेंदों में 98 रन कूट दिए. कामिल मिशारा 12 ही रन बना सके. कुसल मेंडिस 25 रन पर नाबाद रहे. बता दें जिम्बाब्वे ने इस ट्राई सीरीज में श्रीलंका को 67 रनों से रौंद दिया था. इसके बाद श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान से भी मैच हारी लेकिन अब इस टीम ने आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया है.


#ZIMvSL #SriLankaCricket #ZimbabweCricket #PathumNissanka #SLvsZIM #Cricket pic.twitter.com/BCO1Ol7JeK