टीम इंडिया (Team India) ने 28 सितंबर को दुबई के मैदान में पाकिस्तान के साथ खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। इसके साथ ही इस सत्र में खेलते हुए भारतीय टीम ने कुल 3 बार पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है और साल 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की यह चौथी जीत है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने जोरदार तरीके से सेलिब्रेट किया और हर एक खिलाड़ी का जश्न मनाने का अंदाज दूसरे खिलाड़ी से अलग था। जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी के साथ बदतमीजी नहीं की। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, पाकिस्तानी टीम को अगर जीत मिलती तो वो भारतीय खिलाड़ियों के साथ हाथापाई करते।
Team India के खिलाड़ियों के साथ मारपीट करते पाकिस्तानी खिलाड़ी

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और उस वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर यह कह रहा है कि, अगर पाकिस्तानी टीम फाइनल के मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ जीत हासिल कर लेती तो उसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की प्लानिंग थी कि, वो मैदान के अंदर ही भारतीय खिलाड़ियों के साथ मारपीट करते। पाकिस्तानी यूट्यूबर कह रहा है कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ ऐसा सलूक करने की अनुमति दे दी गई है और जीत के बाद हमारी टीम कुछ ऐसा करेगी जो आज तक के क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ है।
– This Pakistani YouTuber is claiming something big is about to happen.
– If they win this match they might physically assault players.
– Even if it’s 1% true the entire Pakistan team will end up on ventilators.THEY CAN ONLY BARK
!!
pic.twitter.com/tWf7xpzucw— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) September 28, 2025
इसे भी पढ़ें – तिलक की कमाल की पारी, कुलदीप का विकेट का चौका, फाइनल में पाक को रौंदकर भारत ने जीता एशिया कप 2025 का खिताब
सीमाओं को लांघ चुके हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
एशिया कप सुपर 4 में जब टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया तो इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी और इस पारी की बदौलत ही पाकिस्तान की टीम एक बड़े स्कोर तक पहुँचने में सफल हो पाई थी। मुकाबले में अर्धशतक लगाने के बाद फरहान ने गन सेलिब्रेशन किया था।
इसके साथ ही जब टीम फील्डिंग कर रही थी तो बाउंड्री पर खड़े होकर हारिस रउफ़ ने 6-0 का इशारा किया था। एशिया कप सुपर-4 में कई बार हारिस रउफ़ और शाहीन शाह अफरीदी ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के साथ लड़ाई की थी और अंपायर्स को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा था।
पाकिस्तान को मुंह नहीं लगा रहे हैं Team India के खिलाड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तीनों ही मैचों में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया था। इसके साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी टॉस के दौरान किसी भी मैच में सलमान अली आगा के साथ हाथ नहीं मिलाया था और न ही टूर्नामेंट को जीतने के बाद इन्होंने पीसीबी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेड मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी ली थी।
FAQs
एशिया कप फाइनल का नतीजा क्या था?
एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेड कौन हैं?
एशिया कप में पाकिस्तान की टीम की कप्तानी कौन कर रहा था?
इसे भी पढ़ें – “मैं उसके हाथ से ट्रॉफी नहीं लूंगा, चाहे जो हो जाए” फाइनल का ख़िताब जीतने के बाद सूर्या ने दिखाई देशभक्ति, आतंकियों के आकाओं की कर दी लाइव बेज्जती
The post पाकिस्तानी मैच जीतते, तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों से सरेआम करते हाथापाई, VIDEO के माध्यम से खुली पोल appeared first on khelja.