पाकिस्तान ने बदला अपना फैसला, कुछ ही दिनों में हटाया इस दिग्गज पर लगा लाइफ टाइम बैन

पाकिस्तान के स्टार एथलीट अरशद नदीम के लंबे समय से कोच रहे सलमान बट पर बड़ा फैसला लिया गया है. पिछले महीने 12 अक्टूबर को पाकिस्तान के एथलेटिक्स महासंघ ने पंजाब एथलेटिक्स संघ के संविधान का उल्लंघन करने के आरोप में लाइफ टाइम बैन लगा दिया था. वह इस संघ के अध्यक्ष थे. पाकिस्तान एमेच्योर एथलेटिक्स महासंघ ने इकबाल पर पंजाब संघ के चुनाव कराकर उल्लंघन करने का आरोप लगाया था, जो अगस्त में हुए थे. हालांकि अब इस फैसले को बदल दिया गया है.

सलमान बट पर लगा लाइफ टाइम बैन हटा

लाइफ टाइम बैन के तहत इकबाल किसी भी एथलेटिक्स गतिविधि में भाग नहीं ले सकते, न ही कोचिंग दे सकते थे और न ही किसी भी स्तर पर कोई पद संभाल सकते थे. लेकिन पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड (पीएसबी) ने इस फैसले को रद्द कर दिया है. इस फैसले को पीएसबी की ओर से नियुक्त एडजुडिकेटर सीनेटर परवेज राशिद ने ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए पलटा दिया, क्योंकि इसमें उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था. यह कदम एथलेटिक्स जगत में एक राहत की सांस लेकर आया है, खासकर नदीम जैसे ओलंपिक मेडल विजेता के लिए, जिनकी सफलता में बट की भूमिका अहम रही है.

अक्टूबर में पाकिस्तान एमेच्योर एथलेटिक्स फेडरेशन (पीएएएफ) ने सलमान बट पर यह कठोर कार्रवाई की थी. घटना की जड़ वर्लड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नदीम के 10वें स्थान पर समाप्त होने से भी जुड़ी है. बट ने फेडरेशन को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें उन्होंने नदीम की खराब प्रदर्शन के पीछे स्वास्थ्य संबंधी कारणों का जिक्र किया था. नदीम ने जुलाई में पिंडली की मांसपेशी पर सर्जरी कराई थी और रिकवरी के दौरान उनकी ट्रेनिंग प्रभावित हुई थी. इसके अलावा, बट ने रिपोर्ट में पीएएएफ की ओर से पिछले एक साल में नदीम के ट्रेनिंग में किसी भी सहयोग न देने का भी उल्लेख किया था.

अर्शद नदीम की सफलता की कहानी

अर्शद नदीम पाकिस्तान के उन चुनिंदा एथलीटों में शुमार हैं, जिन्होंने वर्ल्ड लेवल पर देश का नाम रोशन किया है. इसमें कोच सलमान बट का भी अहम योगदान है. ऐसे में इस फैसले के बाद सलमान बट और अर्शद नदीम की जोड़ी फिर से ट्रैक पर लौट सकेगी. हालांकि, बैन के बावजूद पाकिस्तान ओलंपिक समिति ने बट को रियाद में इस्लामिक सॉलिडेरिटी गेम्स में नदीम के साथ जाने की खास मंजूरी दी थी, जहां अर्शद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था.