Abhishek Sharma L Sign Mystery: भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन स्कोर किए।
वहीं अभिषेक ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पाकिस्तान को ‘L’ साइन दिखाकर सेलिब्रेट किया था। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था और इसके पीछे क्या वजह है।
Abhishek Sharma ने खुद खोला राज
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक का एक छोटा सा इंटरव्यू किया, जिसमें काफी सवाल-जवाब हुए। सूर्या ने अभिषेक से आखिरी सवाल ‘L’ को लेकर पूछा कि आप ऐसा क्यों करते हो? इस बारे में सभी जानना चाहते हैं।
भारतीय ओपनर ने इस सवाल का बड़ा ही प्यारा जवाब दिया। अभिषेक ने कहा कि ‘L’ का मतलब प्यार है। ये सेलिब्रेशन हमारे चाहने वालों के लिए है। बताते चलें कि अभिषेक को आइपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए ऐसा कई बार ऐसा सेलिब्रेशन करते देखा गया।
शानदार फॉर्म में Abhishek Sharma
एशिया कप में अब तक अभिषेक ने शानदार फॉर्म का मुजाहिरा पेश किया है। उन्होंने चार मैच खेल लिए हैं और सभी मैच में उन्होंने कम से कम 30 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में उन्होंने टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक जड़ा।
सुपर-4 में भी एकतरफा हारा पाकिस्तान
गौरतलब है कि एशिया कप के लीग स्टेज के बाद सुपर-4 में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा शिकस्त दी। लीग स्टेज के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रन चेज करते हुए 7 विकेट से हराया था। इस दौरान मेन इन ब्लू ने 25 गेंद पहले ही मैच खत्म कर दिया था।
फिर सुपर-4 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से रौंदा। इस बार मेन इन ब्लू ने जीत दर्ज करते हुए एक ओवर से ज्यादा यानी पूरी 7 गेंदों छोड़ दी थीं।