पाकिस्तान के इस खिलाड़ी से रहना होगा टीम इंडिया को सावधान, बल्लेबाजी-गेंदबाजी दोनों से पलट देता मैच

Team India will have to be wary of this Pakistani player, who can turn the match with both batting and bowling.

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Final) क्रिकेट टीम की टक्कर होने जा रही है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच को लेकर हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है और हर किसी को उम्मीद है कि भारतीय टीम आसानी से मैच जीत सकती है।

लेकिन अगर भारतीय टीम ने पाकिस्तान के एक खिलाड़ी का ध्यान नहीं रखा तो मैच के नतीजे कुछ और हो सकते हैं, क्योंकि वह खिलाड़ी अकेले दम पर मैच पलटने की काबिलियत रखता है। इस समय वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से कहर भी ढा रहा है।

28 तारीख रात 8:00 बजे से शुरू होगा मैच

इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के किस खिलाड़ी से सावधान रहने की जरूरत है के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि 2025 एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर, रविवार के दिन खेला जाएगा। यह फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इंडियन टाइम के अकॉर्डिंग इस मैच की शुरुआत रात 8:00 बजे जबकि यूएई के टाइम के अकॉर्डिंग 6:30 बजे से होगी।

यह भी मालूम हो कि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने जा रही है। अब तक एशिया कप के कुल 16 संस्करण हुए हैं। लेकिन इस दौरान कभी भी फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टक्कर नहीं हुई है।

इस खिलाड़ी से रहना होगा सावधान

shaheen afridi

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) हैं। मालूम हो कि शाहीन अफरीदी इन दिनों गजब के लय में नजर आ रहे हैं। वह गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल करते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK, FINAL MATCH PITCH REPORT IN HINDI: फाइनल में किसे सपोर्ट करेगी दुबई की पिच? जानें भारत-पाक किस टीम का रहेगा बोलबाला

कुछ ऐसा है एशिया कप 2025 में प्रदर्शन

टी20 एशिया कप 2025 में शाहीन अफरीदी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं। उन्होंने 6 मैचों में कुल 9 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 17 रन देकर 3 विकेट है। उनका औसत 16 और इकोनॉमी 6.91 की है। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से चार पारियों में 83 रन निकले हैं।

उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 33 रनों का रहा है। उन्होंने 83 की औसत और 188 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में नाबाद 33 रन बनाने का कारनामा किया था। वहीं अपने लास्ट दो मैचों में वो 6 विकेट ले चुके हैं।

कुछ ऐसा है शाहीन अफरीदी का टी20 रिकॉर्ड

शाहीन अफरीदी के ओवरऑल टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 91 टी20 मैचों की 91 पारियों में 117 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 22 रन देकर चार विकेट है। उनकी इकॉनमी 7.72 की रही है। उन्होंने इस दौरान 298 रन भी बनाए हैं, जो कि उन्होंने 34 परियों में बनाया है।

FAQs

शाहीन अफरीदी की उम्र कितनी है?

शाहीन अफरीदी की उम्र 29 साल है।

शाहीन अफरीदी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने विकेट लिए हैं?

शाहीन अफरीदी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 117 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka Match Highlights: श्रीलंका ने दिया इंडिया को रिएलिटी चेक, पथुम निसांका और कुसल परेरा के आगे इंडिया ने टेके घुटने

The post पाकिस्तान के इस खिलाड़ी से रहना होगा टीम इंडिया को सावधान, बल्लेबाजी-गेंदबाजी दोनों से पलट देता मैच appeared first on khelja.