Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तान को सरफराज अहमद ने अपनी कप्तानी में 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाया था. अब उन्होंने अपने मेंटॉरशिप में अंडर 19 एशिया कप का खिताब भी पाकिस्तान को जिता दिया है. पाकिस्तान ने सरफराज अहमद के मेंटॉरशिप में भारत को हराकर अंडर 19 एशिया कप 2025 का खिताब जीता. इस कामयाबी के बाद सरफराज अहमद को लेकर एक नई लहर चल पड़ी है. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ये डिमांड की है, कि सरफराज अहमद की अब पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप टीम में भी एंट्री कराई जाए.
T20 WC की टीम से सरफराज को जोड़ने की डिमांड
सोशल मीडिया पर उस पाकिस्तानी फैन के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसने स्पेशल डिमांड की है. एक में वो अंडर 19 टीम के मेंटॉर सरफराज अहमद के साथ दिख रहा है तो दूसरे में PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ. पाकिस्तानी फैन मोहसिन नकवी को बताता दिखता है कि सरफराज कभी धोखा नहीं देता. उसके बाद वो PCB अध्यक्ष के सामने डिमांड रखता है कि उन्हें T20 वर्ल्ड कप की टीम से भी जोड़ा जाए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सरफराज अहमद को टीम से जोड़ने की मांग क्यों?
सरफराज कभी धोखा नहीं देता… वीडियो में पाकिस्तानी फैन के ऐसा कहने की वजह भी है. दरअसल, ICC टूर्नामेंट के फाइनल में सरफराज अहमद के टीम में होते पाकिस्तान, भारत से कभी नहीं हारा है. फिर चाहे वो 2017 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराने वाले कप्तान सरफराज अहमद हों या फिर U19 एशिया कप के फाइनल में भारत को 191 रन हराने वाली पाकिस्तानी टीम के मेंटॉर सरफराज अहमद.
क्या मोहसिन नकवी मानेंगे स्पेशल डिमांड?
पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ना तो अभी अपनी टीम चुनी है और ना ही सपोर्ट स्टाफ का ऐलान किया है. देखना ये है कि क्या फैंस की स्पेशल डिमांड पर मोहसिन नकवी T20 वर्ल्ड कप 2026 में भी क्या सरफराज अहमद को कोई बड़ी जिम्मेदारी देते हैं? क्या वो उन्हें भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम से जोड़ेंगे.?