पहले हाथ नहीं मिलाया, फिर बुरी तरह धोया, पाकिस्तान पर भारत की एक और जीत

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला था. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. जिसके चलते पूरे टूर्नामेंट के दौरान ‘हैंडशेक विवाद’ सुर्खियों में रहा. इसके बाद महिला वर्ल्ड कप 2025 में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में भी कुछ ऐसी ही नजारा देखने को मिला. अब ये विवाद कबड्डी के कोर्ट तक पहुंच गया है.

भारतीय खिलाड़ियों ने फिर नहीं मिलाया हाथ

एशियाई यूथ गेम्स के तीसरे एडिशन में भारत-पाकिस्तान का सामना कबड्डी के मैदान पर हुआ. बहरीन में खेले गए इस मैच में भारतीय युवा कबड्डी टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 81-26 रनों से करारी शिकस्त दी. लेकिन मुकाबले की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान ईशांत राठी ने ऐसा कुछ किया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. कप्तान ईशांत राठी ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान से हाथ न मिलाकर एक मजबूत संदेश दिया. मैच खत्म होने के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह कदम हालिया सीमा तनावों का नतीजा है, जिसमें पहलगाम हमले में 26 भारतीयों की हानि और ऑपरेशन सिंदूर जैसे घटनाक्रम शामिल हैं.

भारतीय टीम की एकतरफा जीत

भारतीय टीम ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया. चौंकाने वाली बात ये रही कि भारत ने शुरुआती 5 मिनट में ही पाकिस्तान को 2 बार ऑलआउट कर दिया और 20-4 की बढ़त बना ली. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं मिला. हाफटाइम तक स्कोरबोर्ड 43-12 था, और भारत ने दोनों ही विभागों में अपनी पकड़ बनाई रखी. दूसरे हाफ में भारत की बेंच स्ट्रेंथ को मौका मिला और फिर भी टीम का दबदबा कम नहीं हुआ.

सब्स्टीट्यूट रेडर मानव सूर्यवंशी ने लगातार छह अंक बनाए, जबकि राइट-कॉर्नर डिफेंडर ऋतिक सैनी ने लगातार चार टैकल किए, जिसने भारत की लीड को और मजबूत कर दिया. अंत में भारत ने ये मैच 81-26 से अपने नाम किया. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 83-19 और श्रीलंका के खिलाफ 89-16 से बाजी मारी थी.