न्याय की देवी के भक्त हैं रोहित को 0 पर आउट करने वाले देवेंद्र बोरा, बोले-मेरा करियर…

Devendra Singh Bora: विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने पहले मैच में शतक लगाया लेकिन दूसरे मुकाबले में उनका खाता तक नहीं खुला. रोहित शर्मा को पहली गेंद पर उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने आउट किया. देवेंद्र सिंह बोरा ने अपनी शानदार बाउंसर पर रोहित का विकेट चटकाया. बोरा जानते थे कि रोहित शर्मा बाउंसर के खिलाफ काफी मजबूत हैं और उनका पुल शॉट बेहद शानदार है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस खिलाड़ी को पहली ही गेंद बाउंसर फेंकी और वो डीप फाइन लेग पर आउट हो गए. आइए आपको बताते हैं रोहित शर्मा को आउट करने वाले देवेंद्र सिंह बोरा कौन हैं.

देवेंद्र सिंह बोरा कौन हैं?

देवेंद्र सिंह बोरा उत्तराखंड के बागेश्वर के रहने वाले हैं. बोरा का कद 6 फीट है और उनके पास गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने का हुनर भी है. अपनी तेज रफ्तार से जब बोरा गेंद को अंदर लेकर आते हैं तो अच्छे-अच्छे बल्लेबाज चकमा खा जाते हैं. बोरा अकसर अपनी शॉर्ट बॉल से एक्स्ट्रा पेस जेनरेट करते हैं और यही उन्होंने रोहित शर्मा के साथ भी किया. बोरा बागेश्वर के लोकल टूर्नामेंट खेलकर आगे बढ़े हैं और इस साल उन्होंने उत्तराखंड प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया, जिसमें इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 9 विकेट चटकाए और उनका इकॉनमी रेट 8 रन प्रति ओवर से भी कम रहा.

देवेंद्र बोरा ने रोहित को आउट कर बटोरी सुर्खियां

25 साल के इस तेज गेंदबाज को ज्यादा लोग जानते नहीं थे लेकिन अब बोरा ने रोहित शर्मा को आउट कर सुर्खियां बटोर ली हैं. रोहित शर्मा के फैंस उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर उन्हें बेहतरीन गेंद के लिए बधाई दे रहे हैं. बोरा ने भी रोहित शर्मा के विकेट को अपने करियर के लिए शानदार बताया है. मुंबई के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले बोरा ने मैच के बाद कहा कि रोहित का विकेट उनके करियर का सबसे अहम विकेट है. ये उनका ड्रीम विकेट है.

View this post on Instagram

A post shared by Devendra Bora Debu (@devendarbora)

देवेंद्र बोरा हैं न्याय की देवी के भक्त

देवेंद्र बोरा उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं और वो बेहद धार्मिक भी हैं. पिथौरागढ़ के पांखू में स्थित कोटगाड़ी मंदिर में वो जाते रहते हैं. यहां माता की पूजा न्याय की देवी के रूप में होती है. यहां लोग अपनी शिकायतों की चिट्ठी मंदिर में बांधते हैं और ऐसी मान्यता है कि उनकी समस्या का समाधान भी होता है. लगता है माता ने देवेंद्र बोरा की भी सुन ली है और वो अचानक सुर्खियों में आ गए हैं.

देवेंद्र बोरा का करियर

देवेंद्र बोरा के करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 30 विकेट हासिल किए हैं. 3 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 7 विकेट हैं. बोरा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ फाइव विकेट हॉल हासिल किया था जिसमें उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन का विकेट भी चटकाया था.