ना बैन, ना संन्यास…इस दिग्गज खिलाड़ी को देश के लिए कभी नहीं खेलने की मिली सजा

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन अब कभी अपने देश के लिए नहीं खेल पाएंगे. बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर ने ऐलान किया कि अब शाकिब कभी बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे. शाकिब अल हसन पिछले एक साल से नेशनल टीम से बाहर हैं, उन्हें एशिया कप के लिए भी बांग्लादेशी टीम में जगह नहीं मिली थी. बता दें शाकिब अल हसन बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के करीबी थे, वो अवामी लीग के सांसद भी थे लेकिन जैसे ही उनकी पार्टी की सरकार गई उसके बाद से ये खिलाड़ी टीम ही नहीं देश से भी बाहर है.

शाकिब अल हसन के खिलाफ पोस्ट

शाकिब अल हसन के खिलाफ बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर ने बयान दिया कि उनका अंतरिम प्रशासन शाकिब को बांग्लादेश की लाल और हरी जर्सी कभी नहीं पहनने देगा. शाकिब टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट से भी लगभग बाहर हैं, लेकिन ये खिलाड़ी वनडे क्रिकेट खेल रहा है. महमूद ने कहा कि इस क्रिकेटर को ‘बांग्लादेशी झंडा ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी’. सलाहकार ने कहा कि वह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को निर्देश देंगे कि वो इस खिलाड़ी को वनडे मैचों के लिए न चुने. बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइडर ने दावा किया कि शाकिब अवामी लीग से गहराई से जुड़े हैं.

फेसबुक पर हुई तीखी बहस

स्पोर्ट्स एडवाइजर महमूद ने ये कमेंट शाकिब अल हसन से फेसबुक पर हुई तीखी बहस के बाद किया है. शेख हसीन के जन्मदिन के मौके पर शाकिब अल हसन ने उनकी फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा था- जन्मदिन मुबारक हो अप्पा. इसके बाद महमूद ने खिलाड़ी का नाम लिए बिना पोस्ट में लिखा था, ‘आप सभी ने एक शख्स को बाहर करने के लिए मुझे बहुत गालियां दी हैं, लेकिन मैं सही था. अब बात यहीं खत्म होती है.’ इसके बाद शाकिब अल हसन ने पोस्ट में लिखा, ‘आखिरकार किसी ने मान लिया कि उन्हीं की वजह से मैं बांग्लादेश की जर्सी दोबारा नहीं पहन पाऊंगा, उन्हीं की वजह से मैं बांग्लादेश के लिए दोबारा नहीं खेल पाऊंगा. शायद मैं एक दिन अपनी मातृभूमि लौट जाऊंगा. बांग्लादेश, तुमसे प्यार करता हूं.’