दोनों को जूते से मारूंगा… अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को समंदर किनारे ऐसा करते देख भड़के युवराज सिंह!

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल, दोनों भारतीय क्रिकेट का कल है. अगले बड़े स्टार है. इन दोनों ही खिलाड़ियों में कई समानताएं हैं. एक तो ये दोनों बचपन के दोस्त हैं. दोनों 13-14 साल की उम्र से ही साथ क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. दोस्त होने के अलावा ये दोनों एक ही गुरु के शिष्य भी हैं. और, इनके वो गुरु हैं, युवराज सिंह, जो ऑस्ट्रेलिया से सामने आई अपने दोनों चेलों की तस्वीरों को देखकर खफा हैं. उन्होंने भड़कते हुए उन्हें जूते का डर दिखाया है.

गोल्ड कोस्ट में समंदर के लिए मजे

T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. 5 मैचों की T20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. और, अब चौथा T20 गोल्ड कोस्ट में 6 नवंबर को होना है. लेकिन, उससे पहले अभिषेक और शुभमन जा पहुंचे गोल्ड कोस्ट के समंदर के मजे लूटने. दोनों ने बीच पर मस्ती तो की ही, शर्टलेस होकर समंदर में भी उतर पड़े.

युवराज ने अभिषेक-गिल को दिखाया जूते का डर!

अभिषेक शर्मा ने जब शुभमन गिल के साथ बीच पर की मस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो तो उसे देखने के बाद युवराज सिंह खुश होने के बजाए भड़कते नजर आए. उन्होंने अभिषेक के उस पोस्ट पर कमेंट करते हुए पंजाबी में लिखा- जूती लावां दोना दे. मतलब दोनों को जूते से मारूंगा.

View this post on Instagram

A post shared by Abhishek Sharma (@abhisheksharma_4)

युवराज सिंह ने भी बस चुटकी ही ली है

जाहिर सी बात है युवराज सिंह ने अपने शिष्यों को मजाक- मजाक में ही जूते का डर दिखाया है. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल दोनों ही टीम के स्टार बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में इनके ऊपर ओपनिंग की जिम्मेदारी है. सीरीज के पहले 3 T20 में अभिषेक शर्मा के बल्ले से ही एक मैच में अर्धशतक निकला है. वहीं शुभमन गिल को प्रदर्शन अब तक कुछ वैसा नहीं रहा है.

शिष्यों से क्या चाहेंगे युवराज

भारत को T20 सीरीज जीतने के लिए आखिरी दोनों मुकाबले जीतने जरूरी है. और, यही टारगेट मेजबान ऑस्ट्रेलिया का भी रहेगा. एक गुरु होने के नाते युवराज सिंह भी यही चाहेंगे कि उनके शिष्य का मस्ती-मजा करना तो ठीक है. लेकिन, वो भारत को सीरीज जिताकर भी लौटें. ठीक वैसे ही जैसे वो कभी अपने दम पर भारत को मैच जिताया करते थे.