‘तेरे नाम..’ विराट कोहली ने बीच मैदान यशस्वी जायसवाल का उड़ाया मजाक, Video

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच से ठीक पहले भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी एक शरारत से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मुकाबले की शुरुआत से पहले बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर कोहली ने कुछ मजेदार हरकतें कीं और साथी खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की हेयरस्टाइल का मजाक भी उड़ाया. इस दौरान रोहित शर्मा कुलदीप यादव और ऋषभ पंत जैसे टीममेट्स भी हंसते हुए नजर आए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

विराट कोहली ने उड़ाया जायसवाल का मजाक

दरअसल, विराट कोहली इस मैच की शुरुआत से पहले मस्ती के मूड में नजर आए. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसने में यशस्वी जायसवाल के साथ हंसी मजाक करते हुए नजर आए. इसकी वजह यशस्वी जायसवाल का नया हेयरस्टाइल रहा, जो तेरे नाम फिल्म में सलमान खान के ‘राधे’ वाले किरदार से मिलता जुलता लग रहा था. राधे की हेयर स्टाइल को लोग आज भी बखूबी याद रखे हुए हैं. ऐसे में विराट कोहली ने भी इस फिल्म में सलमान खान की ओर से किए गए डांस मूव की कॉपी करके जायसवाल के साथ हंसी मजाक किया. इस घटना का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस ने भी इसे काफी पसंद किया.

विराट ने जड़ा शतक, जायसवाल रहे फ्लॉप

मुकाबले की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल कुछ खास नहीं कर सके. यशस्वी जायसवाल ने एक अच्छी शुरुआत हासिल की थी, लेकिन वह इसे बडे़ स्कोर में नहीं बदल सके. वह 16 गेंदों पर सिर्फ 18 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. उन्हें 9 महीने के बाद वनडे मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन यशस्वी जायसवाल इसका फायदा नहीं उठा सके.

दूसरी ओर, विराट कोहली के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 83वीं बार 100 रन का आंकड़ा छुआ और 120 गेंदों पर 135 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. जिसके चलते टीम इंडिया ने इस मैच में जीत हासिल की और सीरीज में 1- की बढ़त भी बना ली. इस दमदार प्रदर्शन के लिए विराट को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.