ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 के 37वें मैच में सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ शतक ठोकने का कारनामा किया. इस सीजन में डेविड वॉर्नर का ये दूसरा शतक है. यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जहां थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बॉर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया, जिसमें डेविड वॉर्नर का अहम योगदान रहा.
डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा
डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 65 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 110 रन ठोके. उनकी इस पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट भी 169.23 का रहा. जिसके चलते सिडनी थंडर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाने में कामयाब रही. इस शानदार शतक के साथ वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह विराट कोहली से आगे निकल गए हैं.
David Warner has done it again!
That is another superb #BBL15 century for the 39-year-old. pic.twitter.com/iPqEDKz6Or
— KFC Big Bash League (@BBL) January 16, 2026
डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 करियर में 10वीं बार शतक जड़ने का कारनामा किया और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. इसी के साथ उन्होंने टी20 के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया. विराट कोहली के नाम टी20 में 9 शतक दर्ज हैं. वहीं, इस लिस्ट में क्रिस गेल 22 शतक के साथ सबसे आगे हैं. बाबर आजम भी 11 शतक के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
जमकर चल रहा डेविड वॉर्नर का बल्ला
बिग बैश लीग 2025-26 में डेविड वॉर्नर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. लेकिन पिछले 4 मैचों में उन्होंने जमकर रन बनाए हैं. ये उनकी लगातार चौथे मैच में 50+ रन की पारी है. पिछले 3 मैचों में उन्होंने 82, 67*, 130* रन बनाए थे.