भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 को एडिलेड ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है. कप्तान शुभमन गिल और उनकी टीम की नजरें इस मुकाबले में शानदार वापसी पर टिकी हैं, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड. एडिलेड ओवल, जो हेड का घरेलू मैदान है यहां पर उनका बल्ला हमेशा गरजता रहा है, और भारतीय गेंदबाजों को उनसे पार पाने के लिए खास रणनीति की जरूरत होगी.
ट्रेविस हेड से कैसे बचेगा भारत?
ट्रेविस हेड का एडिलेड ओवल के साथ खास रिश्ता है. इस मैदान पर उन्होंने अब तक चार वनडे मैचों में 75.25 की शानदार औसत से 301 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं. हेड की ताकत उनकी तेज शुरुआत और बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता है, जो किसी भी बॉलिंग यूनिट को तहस-नहस कर सकती है. हालांकि, भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में यह उनका पहला वनडे मुकाबला होगा, लेकिन घरेलू मैदान का फायदा और फैंस का समर्थन उन्हें और खतरनाक बना सकता है. भारतीय गेंदबाजों, खासकर अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को हेड को जल्दी आउट करने की रणनीति बनानी होगी, वरना वह खेल का रुख पलट सकते हैं.
पहले वनडे में हार के बाद भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. वहीं, एडिलेड ओवल की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है, लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की मदद मिल सकती है. ऐसे में भारत की रणनीति साफ होगी कि हेड को जल्दी आउट कर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना जाएगा. अच्छी बात ये है कि सीरीज के पहले मैच में ट्रेविस हेड का बल्ला शांत रहा था. वह 5 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. ये विकेट अर्शदीप सिंह ने हासिल किया था.
13 मैचों में 967 रन
ट्रेविस हेड ने इस मैदान पर कुल 13 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 4 वनडे के अलावा 7 टेस्ट और 2 टी20 मैच शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 69.07 की औसत से 967 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं. इस मैदान पर वह टीम इंडिया के खिलाफ 3 टेस्ट और 1 टी20 मैच जरूर खेल चुके हैं. इस मैचों में उन्होंने 47.00 की औसत से 235 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 1 अर्धशतक निकला है.