ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बल्ले से एक तूफानी पारी देखने को मिली. उन्होंने मुकाबले की आखिरी पारी में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 205 रनों का टारगेट मिला था. इसके जबाव में ट्रेविस हेड ने चौकों-छक्कों की बारिश कर दी और मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की ओर कर दिया. इसी के साथ उन्होंने 123 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया.
ट्रेविस हेड का रिकॉर्डतोड़ शतक
ट्रेविस हेड इस मैच की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए थे और 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 21 रन ही बनाए थे. लेकिन आखिरी पारी में उन्हें ओपन करने का मौका मिला और ट्रेविस हेड ने इसका पूरा फायदा उठाया. ट्रेविस हेड ने शुरुआत से ही तेज गति में रन बनाए और पर्थ पर मुश्किल नजर आ रहे इस टारगेट को आसान बना दिया. उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो एशेज के इतिहास का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक था. वह इसके बाद भी नहीं रुके और देखते हुए देखते अपना शतक पूरा कर लिया.
खबर अपडेट हो रही है…