आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यूएई के खिलाफ पहले मैच में उतरते ही स्टर्लिंग ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. स्टर्लिंग ने रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा (PC-PTI)
रोहित शर्मा ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और अब वो इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. स्टर्लिंग ने अब 160 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हालांकि अपने इस रिकॉर्डतोड़ मैच में स्टर्लिंग 8 रन बनाकर आउट हो गए. (PC-PTI)
पॉल स्टर्लिंग ने 160 टी20 इंटनरेशनल मैचों में 3874 रन बनाए हैं. उनका औसत 26 से ज्यादा का है और वो एक शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस खिलाड़ी ने 140 छक्के और 445 चौके जड़े हैं. (PC-PTI)
पॉल स्टर्लिंग ने 15 जून, 2009 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में 2008 से खेल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 1 जुलाई, 2008 को पहला वनडे मैच खेला था. (PC-PTI)
अलग-अलग फॉर्मेट्स की बात करें तो सचिन तेंदुलकर वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन ने 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले हैं. (PC-PTI)



