भारतीय क्रिकेट टीम को जर्सी के लिए नया स्पॉन्सर मिल गया है. मशहूर टायर कंपनी अपोलो टायर्स ने ये बोली जीती है. अपोलो टायर्स ने टीम इंडिया की जर्सी का स्पॉन्सर बनने के लिए रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई है. अपोलो टायर्स ढाई साल के लिए टीम इंडिया की जर्सी की स्पॉन्सर रहेगी और वो बीसीसीआई को कुल 579 करोड़ रुपये देगी. अगले तीन सालों में भारतीय टीम 121 बाइलेट्रल मैच और आईसीसी टूर्नामेंट के 21 मैच खेलेगी और हर मुकाबले में टीम इंडिया की जर्सी पर अपोलो टायर्स की ब्रैंडिंग होगी. टीम इंडिया की जर्सी से भी बीसीसीआई की रिकॉर्डतोड़ कमाई हो रही है, आइए अब आपको बताते हैं कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर कौन है और ये डील कितने की है. पीसीबी को जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए कितना पैसा मिलता है.
पाकिस्तान की जर्सी का स्पॉन्सर कौन?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी का स्पॉन्सर मशहूर सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी पेप्सी है. पिछले कई सालों से पेप्सी और पाकिस्तानी क्रिकेट का रिश्ता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पेप्सी के बीच ये डील 48 करोड़ की बताई जाती है हालांकि इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है, ये महज एक रिपोर्ट है. साफ है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट टीम की ब्रांड वैल्यू में कितना फर्क है ये आपको इस रकम से ही पता चलता है.
पहली बार टायर कंपनी टीम इंडिया से जुड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के कई स्पॉन्सर रहे हैं. जिसमें सहारा, विल्स, स्टार जैसी कंपनियां शामिल हैं. टीम इंडिया की जर्सी की पहली स्पॉन्सर आईटीसी लिमिटेड थी जिसने 8 सालों तक उसका साथ नहीं छोड़ा. इसके बाद साल 2001 से 2013 तक सहारा टीम इंडिया की जर्सी की स्पॉन्सर रही.2014 से 2017 तक स्टार इंडिया कंपनी स्पॉन्सर रही.चाइनीज कंपनी ओपो भी 2017 से 2019 तक टीम इंडिया की स्पॉन्सर रही. 2019 से 2023 तक बाइजू कंपनी भारतीय टीम की जर्सी की स्पॉन्सर रही थी. इसके बाद ड्रीम इलेवन टीम इंडिया से जुड़ी और अब इस लिस्ट में अपोलो टायर्स का नाम शामिल हो गया है.