भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है. मशहूर कंपनी अपोलो टायर्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ ढाई साल की स्पॉन्सरशिप डील की है, जिसके लिए वो 579 करोड़ रुपये चुकाएगी. ये पहली बार है जब कोई टायर कंपनी सीधे भारतीय टीम से जुड़ी है लेकिन भारत के दिग्गज क्रिकेटरों से उनका नाता रहा है. (Photo: PTI)
इस मामले में सबसे पुरानी और सबसे आगे देश की सबसे बड़ी टायर कंपनी MRF है, जो पिछले कई साल से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बैट स्पॉन्सर है. कोहली 2013 से ही MRF का हिस्सा हैं और 2017 में उन्होंने 8 साल के लिए 100 करोड़ में डील की थी. यानि हर साल 12.5 करोड़ MRF से कोहली को मिलते हैं.
(Photo: PTI)
MRF के बाद जिस टायर कंपनी ने भारतीय सितारों को स्पॉन्सर करना शुरू किया, वो है CEAT. सबसे पहले CEAT ने टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा के साथ डील की थी और लगभग पिछले 8-9 साल से वो जारी है. मौजूदा डील के तहत रोहित को CEAT की ओर से हर साल 4 करोड़ रुपये मिलते हैं.
(Photo: PTI)
कोहली के बाद MRF ने 2025 में ही टीम इंडिया के मौजूदा स्टार और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के साथ स्पॉन्सरशिप डील की. इस डील के तहत बैट पर MRF का स्टिकर लगाने के लिए गिल को कंपनी से हर साल 8-10 करोड़ रुपये मिलेंगे. गिल इससे पहले दूसरी टायर कंपनी CEAT का हिस्सा थे.
(Photo: Getty Images)
रोहित के अलावा मौजूदा वक्त में CEAT का नाम स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बैट पर भी दिखता है. उनकी ये डील 2019 में शुरू हुई थी और अभी भी जारी है. हालांकि, उन्हें इस स्पॉन्सरशिप के तहत कितना पैसा मिलता है, ये फिलहाल साफ नहीं है. (Photo: PTI)