टीम इंडिया के फैंस के लिए आई चिंता की खबर, आंकड़ों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी, भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब

एशिया कप के फाइनल में Team India का पाकिस्तान से मुकाबला होगा

Team India Bad Record Against Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को पसंद करने वालों के लिए एशिया कप 2025 बहुत ही शानदार साबित हो रहा है, क्योंकि इसमें एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार दोनों टीमों के बीच मैच का संयोग बन गया। भारत-पाकिस्तान की मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे पहले टक्कर ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को हुई थी, इसके बाद दोनों के बीच 21 सितंबर को मुकाबला खेला गया। अब 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा।

एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि उसने टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। लग रहा था कि सुपर 4 के आखिरी मैच में उसे श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ सकता है लेकिन फिर गेंदबाजों ने मुकाबले को टाई करा दिया और सुपर ओवर में भारतीय टीम को जीत मिल गई। दूसरी तरफ, पाकिस्तान का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा वाला रहा है।

यही वजह है कि एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) में पाकिस्तान की तुलना में टीम इंडिया (Team India) को ज्यादा मजबूत माना जा रहा है और फैंस भी चाहते हैं कि एक बार फिर सूर्यकुमार यादव की टीम पड़ोसी मुल्क को शिकस्त देने का काम करें। बता दें कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की फाइनल में भिड़ंत होगी। हालांकि, इस मैच से पहले कुछ आंकड़े ऐसे हैं, जो फैंस की चिंता बढ़ा सकते हैं और भारतीय टीम को भी परेशान कर सकते हैं। आगे हम आपको पूरा माजरा बताते हैं।

Team India का पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबलों में कमजोर प्रदर्शन

Team India का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच ओवरऑल रिकॉर्ड में पाकिस्तान आगे होने के साथ-साथ फाइनल के रिकॉर्ड में भी टीम इंडिया (Team India) से बेहतर है। जब भी 3 या उससे अधिक टीमों वाले टूर्नामेंट के फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ है, तो उसे ज्यादातर मैचों में हार का सामना ही करना पड़ा है। इसी वजह से एशिया कप फाइनल से पहले ये आंकड़े भारतीय टीम और उसके फैंस की चिंता जरूर बढ़ा सकते हैं।

टीम इंडिया (Team India) ने वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कुल 12 फाइनल खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 4 में जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान के नाम 8 रहे हैं। इनके बीच आखिरी फाइनल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने एकतरफा जीत दर्ज की थी और भारत को 180 रनों से रौंद दिया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल और उनके नतीजे

साल टूर्नामेंट विजेता जीत का अंतर
1985 बेन्सन एंड हेजेज वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट भारत 8 विकेट
1986 ऑस्ट्रल-एशिया कप पाकिस्तान 1 विकेट
1991 विल्स ट्रॉफी पाकिस्तान 72 रन
1994 ऑस्ट्रल-एशिया कप पाकिस्तान 39 रन
1998 सिल्वर जुबली इंडिपेंडेंस कप (पहला फाइनल) भारत 8 विकेट
1998 सिल्वर जुबली इंडिपेंडेंस कप (दूसरा फाइनल) पाकिस्तान 6 विकेट
1998 सिल्वर जुबली इंडिपेंडेंस कप (तीसरा फाइनल) भारत 3 विकेट
1999 पेप्सी कप पाकिस्तान 123 रन
1999 कोका कोला कप पाकिस्तान 8 विकेट
2007 टी20 वर्ल्ड कप भारत 5 रन
2008 एशिया कप पाकिस्तान 25 रन
2017 चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान 180 रन

एशिया कप फाइनल के लिए Team India और पाकिस्तान का स्क्वाड

टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा

पाकिस्तान का स्क्वाड: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा

FAQs

T20I में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कितने फाइनल हुए हैं?
T20I में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक सिर्फ एक फाइनल हुआ है, जो 2007 का टी20 वर्ल्ड कप था। इसमें टीम इंडिया विजयी रही थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी फाइनल मुकाबला कब हुआ था?
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी फाइनल मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने 180 रनों से जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें: Asia Cup फाइनल के लिए Team India का अधिकारिक ऐलान, Surya की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

The post टीम इंडिया के फैंस के लिए आई चिंता की खबर, आंकड़ों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी, भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब appeared first on khelja.