टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को क्यों कहा जा रहा है गरीबों का सलमान खान?

टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान इस वक्त बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग कर रहे हैं. रोहित शर्मा के साथ उनकी ट्रेनिंग की तस्वीर भी वायरल हुई लेकिन ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है. इसकी वजह उनकी तस्वीरें हैं जो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कीं. सरफराज खान फोटोज़ में सिर्फ अंडर वियर में नजर आ रहे हैं, उनके हाथ में तौलिया है और वो अपनी बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. सरफराज ने काफी वजन कम किया है लेकिन इसके बावजूद फैंस उनका मजाक बनाते नजर आए, आइए आपको बताते हैं इसकी वजह.

सरफराज खान का बना मजाक

सरफराज खान ने अपनी बॉडी तो फ्लॉन्ट की है लेकिन ये खिलाड़ी इसके बावजूद थोड़ा ओवरवेट लग रहा है. यही वजह है कि एक फैन ने उन्हें गरीबों का सलमान खान बता दिया. दिलचस्प बात ये है कि सरफराज के एब्स दिख रहे हैं लेकिन उनकी कमर पर अब भी काफी फैट नजर आ रहा है. हालांकि ये बात जरूरी है कि इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ दिनों में काफी वजन कम किया है.

रोहित से लिए टिप्स

खैर सरफराज खान ने बेंगलुरु में वनडे कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रैक्टिस की. वो हिटमैन से बैटिंग टिप्स लेते नजर आए. रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा ने पूरे एक घंटे तक बैटिंग प्रैक्टिस की. उनके अलावा आयुष म्हात्रे भी वहां थे, जिन्हें रोहित ने बैट भी गिफ्ट किया. ऋषभ पंत भी इंग्लैंड में चोट लगने के बाद से वापसी की कोशिशों में जुटे हैं. वो भी इस वक्त बेंगलुरु में हैं. वैसे नजरें सरफराज खान पर हैं जो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिशों में जुटे हैं. नजरें ऋषभ पंत पर हैं, जिनकी वापसी का फैंस को इंतजार है.