टी20 विश्व कप 2026: शुभमन गिल क्यों नहीं चुने गए? अजीत अगरकर ने बताया ये कारण

टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को शामिल न करने पर बयान दिया है. अगरकर के अनुसार, शुभमन गिल को टीम में न लेने का कारण उनकी गुणवत्ता नहीं बल्कि टीम का कॉम्बिनेशन है. उन्होंने स्पष्ट किया कि गिल टीम संयोजन में फिट नहीं बैठ रहे थे. यह फैसला तब आया है जब कुछ समय पहले सूर्य कुमार यादव ने शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प बताया था. अगरकर के इस बयान ने चयनकर्ताओं की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं, विशेषकर गिल को उपकप्तान बनाने और विभिन्न प्रारूपों में एक ही खिलाड़ी को कप्तान बनाने की पिछली थ्योरी के संदर्भ में. चयनकर्ताओं के पहले के बयानों और आज के फैसले में विरोधाभास देखा जा रहा है.