जेमिमा रोड्रिग्स की ऐतिहासिक पारी: 5 मिनट पहले मिली खबर ने बदली सेमीफाइनल की तस्वीर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा है. इस ऐतिहासिक जीत की सूत्रधार रहीं जेमिमा रोड्रिग्स, जिन्होंने अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली. नवी मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य था.