जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 30 अक्टूबर की शाम नवी मुंबई के मैदान पर जो किया, वो किसी करिश्मे से कम नहीं रहा. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से उस मैच की बाजी पलट दी, जिसमें जीत का टारगेट एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था. भारत क्या दुनिया किसी टीम ने इससे पहले 339 रन महिला क्रिकेट में चेज नहीं किए थे. लेकिन, नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी जेमिमा के इरादे अलग थे. उसने अपनी शतकीय पारी से भारत को फाइनल का टिकट दिलाने के लिए ऑस्ट्रेलिया से मिले वर्ल्ड रिकॉर्ड टारगेट को भी बौना कर दिया. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जेमिमा के लिए इतना बड़ा कारनामा करना आसान नहीं होता, अगर उनकी जिंदगी में वो 5 खास लोग नहीं होते, जिनके बारे में उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया.
कौन हैं जेमिमा के फेवरेट -5?
भारत को मैच जिताने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज लगातार इमोशनल होती दिखीं. उनका वो इमोशन प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नहीं छुप सका. मैच के बाद तो वो लगातार अपनी लाइफ से जुड़ी उनकी चीजों पर बात कर ही रही थीं, जिसके चलते उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने वो बात शेयर की. साथ ही उन लोगों के बारे में बताया, जिन्होंने उनकी जिंदगी को बचाने और संवारने में योगदान किया.
फेवरेट-5 ने ऐसे की मदद!
भारतीय महिला टीम की ये स्टार बल्लेबाज टूट चुकी थी, जब साल 2022 में हुए वनडे वर्ल्ड कप की टीम से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. जेमिमा ने बताया कि वो चिंता का शिकार हो गई थीं. वो रोती रहती थी. लेकिन, वो अपने मम्मी-पापा को थैंक्स कहना चाहेंगी, जिन्होंने उस मुश्किल हालात में उन्हें संभाला.
चिंता एक बीमारी है, जिसकी गंभीरता जान भी ले सकती हैं. अधिक चिंता शरीर को नुकसान पहुंचाती है और मौत की वजह भी बनती है. लेकिन, जेमिमा के लिए चिंता की उस घड़ी में उनके मम्मी-पापा ने बड़ा रोल प्ले किया.
मम्मी-पापा और ये 3 दोस्त
जेमिमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मम्मी-पापा के अलावा मुश्किल घड़ी में उनकी दोस्त और टीम मेट अरुंधती रेड्डी ने भी उनका काफी ख्याल रखा. जेमिमा ने बताया कि बल्लेबाजी की फॉर्म को लेकर चिंता हुई तो स्मृति मंधाना ने उससे बाहर निकलने में मदद की. उन्होंने बताया कि मंधाना उन्हें अच्छे से समझती हैं. उनहोंने बताया कि मंधाना ने उनके साथ नेट्स पर काफी प्रैक्टिस की है. जेमिमा ने पांचवां और आखिरी नाम राधा यादव का लिया.
Jemimah Rodrigues the gem of a person u are
pic.twitter.com/vXWdPpc3lI
— Plow Wan (@usermodeabc) October 30, 2025
जेमिमा रॉड्रिग्ज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब अपने करियर की ही नहीं बल्कि महिला क्रिकेट इतिहास की एक बेशकीमती पारी खेली तो अचानक से ही वो सारी बातें उनके सामने आ गई. और, वो फफक-फफक कर रोने भी लगीं.
pic.twitter.com/vXWdPpc3lI