बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने एक ऐसे पूर्व खिलाड़ी को अपने कोचिंग स्टाफ में जोड़ा है जिसने मैच फिक्सिंग कर अपने देश का नाम खराब कर दिया था. उस खिलाड़ी को बड़े-बड़े दिग्गज पसंद करते थे, पूरा बांग्लादेश उसे अपना आइडल मानता था लेकिन उस खिलाड़ी ने मैच फिक्सिंग कर अपना करियर तबाह कर लिया. बात हो रही है मोहम्मद अशरफुल की जिन्हें बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए अपना बैटिंग कोच बनाया है. सोमवार को हुई बीसीबी की बैठक के बाद अशरफुल को बैटिंग कोच बना दिया गया.अशरफुल के अलावा, पूर्व चयनकर्ता और बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक को आयरलैंड सीरीज के लिए टीम डायरेक्टर बनाया गया है.
अशरफुल को क्यों बनाया गया कोच
मोहम्मद अशरफुल को बैटिंग कोच क्यों बनाया इसके पीछे अब्दुर रज्जाक ने वजह बताई. रज्जाक ने बताया कि अशरफुल को ओपनिंग का काफी ज्यादा अनुभव है जिसकी वजह से उन्हें बैटिंग कोच बनाया गया है. रज्जाक ने मीडिया से कहा, ‘अशरफुल के पास अनुभव है, उन्होंने पहले ही कोचिंग कोर्स पूरे कर लिए हैं, और इस भूमिका में उनका अनुभव हमारे लिए अहम साबित हुआ.’ बता दें बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैच होंगे. दौरे की शुरुआत 11 नवंबर को सिलहट में होगी, जबकि दूसरा मैच 19 नवंबर को मीरपुर में होगा.
कैसे पकड़े गए थे अशरफुल
आइए अब आपको बताते हैं कि कैसे मोहम्मद अशरफुल मैच फिक्सिंग के मामले में फंसे थे. मोहम्मद अशरफुल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे थे. अशरफुल ने BPL 2013 के दौरान बुकमेकर्स से पैसे लेकर कुछ ओवरों में जानबूझकर खराब शॉट्स खेले और मैच के नतीजे को प्रभावित किया. अशरफुल ने जांच के दौरान अपनी गलती मानी थी और साल 2014 में वो बीसीबी की जांच में दोषी पाए गए. अशरफुल पर 8 साल का बैन लगाया गया था, बाद में इसे पांच साल कर दिया गया.
अशरफुल का करियर
अशरफुल ने बांग्लादेश के लिए 61 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 6 शतक उनके नाम हैं. उन्होंने 177 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3468 रन बनाए. उन्होंने 3 शतक और 20 अर्धशतक लगाए थे. उनके प्रोफेशनल करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने कुल 33 शतक लगाए और उनके बल्ले से 16 हजार से ज्यादा रन निकले.