“जा बॉल डाल तेरी माँ की #@$” शाहीन को छक्का जड़ने के बाद, Abhishek Sharma ने दी गाली

"Go bowl your mother's #@$" Abhishek Sharma abused Shaheen after hitting him for a six.

Abhishek Sharma vs Shaheen Afridi: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज इंडिया और पाकिस्तान (India vs Pakistan) क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पहले ही गेंद पर एक दमदार छक्का जड़ने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी को मां-बहन की गाली दे दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Abhishek Sharma ने दी Shaheen Afridi को गाली

Abhishek Sharma vs Shaheen Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के 172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने बेहतरीन शुरुआत की। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पहले ही गेंद पर एक बेहतरीन छक्का जड़ दिया और छक्का जड़ने के बाद वह शाहीन अफरीदी को गाली देते नजर आए, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

एक बड़ी पारी की है उम्मीद

बता दें कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जिस तरह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरुआत की है उनसे एक बड़े पारी की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। एशिया कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में उन्होंने 30 रन बनाए थे। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से 31 और फिर ओमान के खिलाफ 38 रन की पारी निकली थी।

उन्होंने लगातार तीनों मैच में 30 रन का आंकड़ा पार किया है। अगर वह आज भी एक बड़ी पारी खेल देते हैं तो भारतीय फैंस के साथ ही साथ इंडियन टीम भी काफी खुश होगी।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 6 टेस्ट और करियर का The End, वेस्टइंडीज़ सीरीज से भी बाहर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

कुछ ऐसा रहा है अब तक का करियर

मालूम हो कि 25 वर्षीय अभिषेक शर्मा के नाम भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 19 पारियों में 634 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है /उन्होंने 135 के बेस्ट स्कोर के साथ दो शतक और दो अर्धशतक जड़ा है। उनका औसत 33.36 और स्ट्राइक रेट 198.12 का रहा है। उनके बल्ले से 57 चौके और 48 छक्के देखने को मिले हैं।

वहीं अभिषेक शर्मा ने ओवरऑल T20 क्रिकेट के 149 मैचों की 145 पारियों में 4133 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 31.54 और स्ट्राइक रेट 167.32 का रहा है। उन्होंने 7 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं।

FAQs

अभिषेक शर्मा की उम्र क्या है?

अभिषेक शर्मा की उम्र 25 साल है।

भारत और पाकिस्तान का मैच कहां देखा सकते है?

भारत और पाकिस्तान का मैच सोनी लिव ऐप, वेबसाइट और सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: PAK vs SL, MATCH PREDICTION: 6, 10 और 20 ओवर में बनेगा कितने रन का स्कोर? जानें जीत के चांस किसके ज्यादा

The post “जा बॉल डाल तेरी माँ की #@$” शाहीन को छक्का जड़ने के बाद, Abhishek Sharma ने दी गाली appeared first on khelja.