चेतेश्वर पुजारा के साले ने किया सुसाइड, एक साल पहले दर्ज हुआ था केस

Cheteshwar Pujara Brother in law: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा पर आफत का पहाड़ टूटा है. दरअसल उनके साले जीत पाबारी ने खुदकुशी कर ली है. पाबारी पर पिछले साल 26 नवंबर को बलात्कार का आरोप लगा था और ठीक एक साल बाद जीत ने अपनी जान ले ली. जीत पाबारी ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें जब ये घटना हुई उस वक्त पुजारा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की कमेंट्री कर रहे थे. (खबर अपडेट हो रही है)