Abrar Ahmed: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तानी खिलाड़ी कुछ अलग ही अंदाज में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ खेल रहे हैं। थ्रो आउट द टूर्नामेंट पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भारतीय प्लेयर्स के तरफ काफी खराब बर्ताव रहा है और फाइनल मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
फाइनल मैच (India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final) में पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को आउट करने के बाद बेहूदा इशारे किए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस समय काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
Abrar Ahmed ने किए संजू को अजीब इशारे

पाकिस्तान के स्टार स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया। संजू बड़े शॉट के प्रयास में साहिबजादा फरहान के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद अबरार अहमद उन्हें साइड में चलने के इशारे करते नजर आए, जिसकी तस्वीरें इस समय सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
ABRAR AHMED STRIKES, BREAKS THE PARTNERSHIP, SANJU SAMSON GONE! pic.twitter.com/jOHS8zThfK
— PCT Replays 2.0 (@ReplaysPCT) September 28, 2025
24 रन पर गिरा संजू का विकेट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के 147 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में काफी मुश्किलों में दिखाई दी। ऐसे में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर साझेदारी को आगे बढ़ाया और 77 रनों पर अपना विकेट गंवा दिया। इस दौरान उनका निजी स्कोर 24 रन रहा। उन्होंने 21 गेंद में यह पारी खेली। उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला। उनका स्ट्राइक रेट 114.29 का का रहा।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Final: आईसीसी की फटकार के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आए साहिबजादा फरहान, फिर किया गन सेलिब्रेशन
टूर्नामेंट में बनाए कुल 132 रन
30 वर्षीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एशिया कप 2025 में मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। संजू सैमसन ने 7 मैचों की 4 पारियों में 132 रन बनाए। वह एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) के बाद उनका नंबर रहा।
उनका औसत 33.30 और स्ट्राइक रेट 124.52 का रहा। उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतक जड़ा। उनका बेस्ट स्कोर 56 रन का था, जो कि ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था। संजू सैमसन इस एशिया कप में भारत के सबसे वैल्युएबल खिलाड़ियों में से एक रहे। उन्होंने जब भी टीम मुश्किलों में नजर आई आकर अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को संभालने का काम किया।
FAQs
एशिया कप 2025 फाइनल में संजू सैमसन ने कितने रन बनाए?
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह ने दिया हारिस रउफ़ को उन्हीं की भाषा में जवाब, बोल्ड करने के बाद किया “राफेल सेलिब्रेशन”
The post “चल रहा है साइड में,” अबरार अहमद ने पार की सारी हदें, संजू सैमसन को आउट करने के बाद किए बेहूदा इशारे appeared first on khelja.