Gautam Gambhir Dinner Party: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपने घर पर दावत दी। हेड कोच के घर पर ये डिनर पार्टी 8 अक्टूबर को हुई।
कप्तान शुभमन गिल सहित सभी खिलाड़ी रात 8 बजे गंभीर के घर टीम इंडिया की बस में सवार होकर पहुंचे। हालांकि, एक खिलाड़ी ने अपनी प्राइवेट गाड़ी से कोच साहेब के घर एंट्री मारी, जिन्हें देखकर फैंस हैरान हो गए।
हम बात कर रहे हैं युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा की, जो गौतम गंभीर की डिनर पार्टी में कार से पहुंचे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है जिसमें देख सकते हैं कि हर्षित राणा टीम इंडिया से अलग अपनी प्राइवेट गाड़ी से गंभीर के घर दावत पर पहुंचे।
हर्षित राणा ने कार से मारी एंट्री
फैंस इसपर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है हर्षित को कोच गंभीर का बेहद करीबी माना जाता है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज में हर्षित राणा टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं हैं, लेकिन बावजूद उसके वो गंभीर की डिनर पार्टी में पहुंचे।
बस से आई टीम, हर्षित प्राइवेट गाड़ी से आए
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेल रहे सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ गौतम गंभीर के घर बस से आए, लेकिन हर्षित राणा की एंट्री अलग से प्राइवेट गाड़ी से हुई। फैंस इसपर सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जब ये डिनर पार्टी टीम इंडिया के लिए थी तो हर्षित राणा आए क्यों? खैर, ये भी बताना जरूरी है कि हर्षित दिल्ली में ही रहते हैं।
आकाश चोपड़ा ने किया हर्षित राणा का समर्थन
गौतम गंभीर के बेहद करीबी होने के कारण हर्षित राणा अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस का निशाना बनते हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनके चुने जाने पर बवाल मचा था। इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने हर्षित का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ”लोग उस लड़के को खूब ट्रोल कर रहे हैं। उसका नाम आना उसकी गलती नहीं है। भारत के लिए जो भी खेलता है, उसे चयनकर्ता चुनते हैं। कप्तान और कोच का भी इसमें योगदान होता है, हालांकि दोनों के पास वोटिंग का अधिकार नहीं है। उसके बाद, अगर किसी लड़के का नाम हर बार टीम में आता है, तो यह उसकी गलती नहीं है। आप अपनी बंदूकें गलत दिशा में चला रहे हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में भी हर्षित राणा को चुना गया है। फैंस ये आरोप लगा रहे हैं कि युवा पेसर हेड कोच गौतम गंभीर का करीबी है, इसी वजह से उन्हें बिना कुछ खास प्रदर्शन किए टीम में जगह मिल रही है।