गुवाहाटी में पहले ही दिन केएल राहुल का ‘ब्लंडर’, बुमराह समेत पूरी टीम इंडिया को नहीं हुआ यकीन

ई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और निर्णायक टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी. पहला मैच हारकर सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही टीम इंडिया ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए.

साई सुदर्शन और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को शामिल किया गया है. पहले दिन के खेल के पहले घंटे में ही स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल से एक बड़ी गलती हो गई. उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसपर किसी को भी यकीन नहीं हुआ.

केएल राहुल ने ये क्या कर दिया
दरअसल, 6 ओवर का खेल ही चुका था. साउथ अफ्रीकी के ओपनर्स क्रीज पर बने हुए थे. टीम इंडिया को पहले विकेट का इंतजार था. पारी का 7वां और अपना चौथा ओवर लेकर आए बुमराह. बुमराह ने दूसरी गेंद फेंकी, जिसे ऐडन मार्करम पुश करने गए और उनके बल्ले से मोटा बाहरी किनारा लेती हुई गेंद स्लिप की ओर गई. यहां पर केएल राहुल से बड़ी गलती हो गई. उन्होंने सभी को निराश करते हुए मार्करम का आसान का कैच टपका दिया. राहुल एक रेगुलर स्लिप कैच लेने गए, लेकिन गेंद उनके हाथों से छिटक गई. इसी के साथ टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका देने का मौका भी गंवा दिया. बुमराह यह देख यकीन ही नहीं कर पाए और उन्होंने निराशाजनक रिएक्शन दिया.


4 रन पर केएल राहुल ने ऐडन मार्करम को जीवनदान दिया.

बुमराह ने सुधारी राहुल की गलती
जब केएल राहुल ने मार्करम को जीवनदान दिया, तब वह चार रन पर बैटिंग कर रहे थे. इसके बाद इस साउथ अफ्रीकी ओपनर ने कुछ अच्छे शॉट्स दिखाते हुए रन बनाना शुरू कर दिया. हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने मार्करम को मिले इस जीवनदान का उन्हें ज्यादा फायदा उठाने नहीं दिया और सेशन के आखिरी ओवर में बोल्ड मारकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. बुमराह के इस विकेट ने राहुल को भी राहत की सांस दी. मार्करम 38 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 5 चौके शामिल रहे.

ऐसा रहा पहले सेशन का खेल
पहले सेशन के खेल की बात करें तो बुमराह को मिली सफलता से पहले भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसते नजर आए. बुमराह ने टी-ब्रेक से पहले के आखिरी ओवर में विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की ओपनिंग पार्टनरशिप को तोड़ा. रेयान रिकेल्टन और ऐडन मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई. रिकेल्टन 35 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस सेशन में साउथ अफ्रीका का स्कोर 82/1 रहा. मोहम्मद सिराज, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने इस सेशन में गेंदबाजी की, लेकिन विकेटलेस रहे.

Leave a Comment