भारतीय क्रिकेट में सीनियर खिलाड़ियों और कोच के बीच मतभेद का इतिहास पुराना रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बीच भारतीय क्रिकेट के अंदरूनी हालात फिर सुर्खियों में हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा-विराट कोहली के बीच रिश्ते अब काफी खराब हो चुके हैं. यह तनाव इतना बढ़ गया है कि दोनों दिग्गजों और कोच के बीच बातचीत लगभग बंद सी हो गई है, जिसका असर वनडे टीम के ड्रेसिंग रूम में भी देखने को मिल रहा है.
रोहित-कोहली और गंभीर के बीच सब कुछ ठीक नहीं?
दैनिक जागरण के रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह कोच का पद संभाला था, तब सब कुछ सामान्य था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है. रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर चर्चा, कप्तानी के मुद्दे और रणनीति को लेकर मतभेद ने ड्रेसिंग रूम का माहौल भारी कर दिया है. बीसीसीआई के एक सूत्र का कहना है कि बोर्ड इस पूरे मामले से बेहद परेशान है. खासकर सोशल मीडिया पर गंभीर के खिलाफ रोहित-कोहली फैंस के लगातार हमलों ने माहौल और गरमा दिया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. अब कोहली और गंभीर के बीच भी यही हाल बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही रोहित, कोहली और गंभीर के भविष्य को लेकर एक अहम बैठक हो सकती है. यह बैठक रायपुर या विशाखापत्तनम में दूसरे-तीसरे वनडे के दौरान होने की संभावना है. बोर्ड नहीं चाहता कि यह तनाव टीम के प्रदर्शन पर असर डाले. अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या बीसीसीआई इस मुद्दे को सुलझा पाता है या फिर 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा.
ड्रेसिंग रूम में रोहित-गंभीर के बीच हुई लड़ाई?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने जीत हासिल की. लेकिन इस मुकाबले के बाद ड्रेसिंग रूम की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होईं. जिसमें रोहित शर्मा और गौतम गंभीर सीरियस बातचीत करते हुए नजर आए. कुछ फैंस इसे तीखी बहस बता रहे हैं तो कुछ का मानना है कि ये नॉर्मल बातचीत थी.