‘क्रिकेट में सियासत ला रहे हैं आप’, पाक पत्रकार को सूर्यकुमार यादव ने दिया करारा जवाब, हो गई बोलती बंद

Surya Kumar Yadav

Surya Kumar Yadav: एशिया कप 2025 का अब समापन हो चुका है। भारत ने पाक को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 के चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने कमान की कप्तानी करते हुए टीम को चैंपियन बनाया है।

लेकिन भारत की ये जीत पाकिस्तान को रास नहीं आ रही है। हार के बाद न केवल पाकिस्तान टीम बल्कि पूरा पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। तभी तो पाक पत्रकार ने इंडियन कप्तान के ऊपर के सवालों की बौछार कर दी। उन्होंने सूर्या से क्रिकेट में सियासत लाने पर सवाल किया। जिसका सूर्या ने करार जवाब दिया।

क्रिकेट में सियासत लाने वाले पहले कप्तान हैं आप- पत्रकार

Surya Kumar Yadav

जब से बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को भारत का कप्तान बनाया है। तब से भारतीय टीम बिना किसी रूकावट के सभी टीमों को रौंदते हुए टीम में अपना परचम लहरा रही है। सूर्या ने उसी प्रथा को जारी रखा और एक बार फिर से भारत के सिर पर चैंपियंस का ताज सजाया है। लेकिन भारत की जीत शायद पाकिस्तान की रास नहीं आ रही है तभी पाक खिलाड़ी और पत्रकार तिलमिलाए हुए हैं।

इसी तिलमिलाहट में पाक के पत्रकार ने कप्तान सूर्या (Surya Kumar Yadav) पर सवालो के बम एक के बाद एक दाग दिए। पत्रकार ने सूर्या पर खेल के बीच में सियासत लाने का इलजाम लगाया। पत्रकार ने उनसे हैंडशेक और फोटो सेशन नहीं करने, सियासी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जैसी चीजें गिनाते हुए सूर्यकुमार यादव से पूछा कि आपने पाकिस्तानी टीम के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया? आपको नहीं लगता कि आप क्रिकेट में सियासत लाने वाले पहले कप्तान हैं?

Surya Kumar Yadav ने बंद करवाया पाक पत्रकारों का मुंह

सूर्या पहले तो पाक के इन प्रश्नों पर मुस्कुराए फिर उन्होंने अपने अंदाज में रिप्लाई किया। सूर्या ने करारा जवाब देते हुए पहले तो पूछा कि मुझे जवाब देना है या नहीं। फिर बाद में उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा कि गुस्सा हो रहे हो आप? सूर्या ने आगे कहा कि आपने इतनी सारी बाते पूछ ली की समझ ही नहीं आ रहा कि आपका सवाल क्या था? सूर्या के इस जवाब ने पाकिस्तान पत्रकार के जले पर नमक डालने का काम किया है।

यह भी पढ़ें: ‘अखा दुनिया एक तरफ और मेरा इंडिया एक तरफ….’ वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेंड को फॉलो करते हुए पाकिस्तान को लगाई मिर्ची

9वीं बार चैंपियन बना भारत

यह पहली  बार नहींं है जब भारत के सिर पर एशिया कप चैंपियन का ताज सजा है। भारत ने इससे पहले 8 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। अब भारत के नाम एशिया कप की 9 ट्रॉफी है। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में यह पहली ट्रॉफी है। पाक ने भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट दिया था भारत 150 रन बनाकर मैच को 5 विकेट के अपने नाम कर लिया।

एशिया कप में सूर्यकुमार यादव ने कितने रन बनाए हैं?
एशिया कप में सूर्यकुमार यादव ने 72 रन बनाए हैं।

भारत के नाम कितनी एशिया कप ट्रॉफी हैं?
भारत के नाम कितनी एशिया कप ट्रॉफी हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच, अब शायद ही पहने कभी टीम इंडिया की जर्सी

The post ‘क्रिकेट में सियासत ला रहे हैं आप’, पाक पत्रकार को सूर्यकुमार यादव ने दिया करारा जवाब, हो गई बोलती बंद appeared first on khelja.