क्रिकेट की ABCD भूले मोहम्मद हारिस, करो या मरो मैच में लापरवाही बनी चर्चा का विषय; जानें मामला

बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो के अहम मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 135 रन बनाए। यह मुकाबला वर्चुअल सेमीफाइनल है, जिसमें जीतने वाली टीम 28 सितंबर को भारत के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी।
ऐसे हाई-वोल्टेज मुकाबलों में खिलाड़ियों से संयम और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है, लेकिन पाकिस्तान टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। विकेट तो शुरुआत से ही लगातार गिरते रहे, लेकिन मैदान पर एक ऐसी घटना हुई जिसने प्रशंसकों को आलोचना करने के लिए मजबूर कर दिया।

हारिस की लापरवाही बनी चर्चा का विषय
यह घटना 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई। क्रीज पर कप्तान सलमान अली आगा और मोहम्मद हारिस मौजूद थे। मेहदी हसन की गेंद पर आगा ने शॉट खेलकर गेंद को लॉन्ग-ऑन की ओर भेजा। फील्डिंग में लापरवाही देखकर दोनों बल्लेबाजों ने दूसरा रन लेने की कोशिश की। लेकिन रीप्ले में सामने आया कि पहला रन पूरा करते समय मोहम्मद हारिस ने अपने बल्ले को क्रीज के अंदर ही नहीं रखा। नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान को एक रन का नुकसान उठाना पड़ा। यह न सिर्फ टीम के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ बल्कि बल्लेबाज की खेल की समझ पर भी सवाल खड़े कर गया।

सोशल मीडिया पर हुई जमकर आलोचना
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस मोहम्मद हारिस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों ने उनकी लापरवाही और बेसिक क्रिकेट समझ की कमी को ‘स्कूल बॉय मिस्टेक’ करार दिया।

 

Leave a Comment