कौन हैं डॉक्टर रिजवान, जो श्रेयस अय्यर की इलाज में कर रहे हैं मदद?

टीम इंडिया ने तो ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज का अंत जीत की सुखद खबर के साथ किया. मगर जिस मैच में जीत का बिगुल फूंका गया, वही मुकाबला भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को अस्पताल पहुंचाने वाला भी साबित हुआ. श्रेयस अय्यर को सिडनी में खेले आखिरी वनडे में इंजरी हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया. श्रेयस अय्यर को इंटरनल ब्लिडिंग की शिकायत है, जिसके चलते वो ICU में शिफ्ट कर दिए गए हैं. सिडनी में श्रेयस अय्यर की इंजरी और चल रहे इलाज पर डॉक्टर रिजवान करीब से नजर बनाए हैं.

कौन हैं डॉक्टर रिजवान?

डॉक्टर रिजवान BCCI की मेडिकल टीम का हिस्सा हैं और इस वक्त सिडनी में रुककर श्रेयस अय्यर की हेल्थ पर लगातार नजरें बनाए हैं. वो सिडनी और भारत के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लगातार संपर्क में हैं. ताकि कि किसी भी जरूरत को तत्काल प्रभाव से पूरा किया जा सके.

मुंबई बेस्ड डॉक्टर रिजवान खान का मुख्य काम ही खिलाड़ियों की इंजरी और बीमारी को मैनेज करना है, जो कि वो अभी सिडनी में श्रेयस अय्यर के लिए कर रहे हैं. बतौर स्पोर्ट्स मेडिसिन फिजिशियन BCCI की मेडिकल टीम में रहते हुए डॉक्टर रिजवान खान का काम टीम के फीजियो और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के साथ मिलकर खिलाड़ियों को इंजरी से जितना हो सके उतना बचाने का भी है. डॉक्टर रिजवान खान BCCI के लिए बतौर डोपिंग कंट्रोल ऑफिसर का भी काम करते हैं.

कितने क्वालिफाइड हैं डॉक्टर रिजवान खान?

डॉक्टर रिजवान खान के क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से MBBS किया है. उसके पहले उन्होंने द लंदन स्कूल ऑफ मेडिसिन एंड डेंटिस्ट्री से स्पोर्ट्स और एक्सरसाइज मेडिसिन में MSc भी किया. डॉक्टर रिजवान के पास एडवांस ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट और इमिडिएट लाइफ सपोर्ट का सर्टिफिकेशन भी है.

BCCI के अलावा कहां-कहां किया काम?

डॉक्टर रिजवान BCCI से तो जुड़े ही हैं. उसके अलावा वो IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के लिए भी काम कर चुके हैं. रिजवान लंदन 2012 ओलंपिक में मेडिकल टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उसके पहले वो चेल्सी फुटबॉल क्लब के मेडिकल सपोर्ट में भी थे. डॉक्टर रिजवान के क्वालिफिकेशन और उनकी निभाई जिम्मेदारियों को देखकर आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि BCCI ने क्यों उन्हें सिडनी में श्रेयस अय्यर के पास रोका है.