भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. ये मुकाबला टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के लिए काफी खास रहा. उन्हें टीम इंडिया के लिए पहला वनडे मैच खेलने का मौका मिला. नीतीश रेड्डी इससे पहले भारत के लिए टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में भी खेल चुके हैं. दरअसल, इस सीरीज में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. जिसके चलते नीतीश रेड्डी बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मैनेजमेंट की पहली पसंद बनने में कामयाब रहे. खास बात ये भी रही कि उन्हें पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में वनडे डेब्यू करने का मौका मिला.
नीतीश रेड्डी के लिए फिर खास बना ये मैदान
पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे नीतीश कुमार रेड्डी के लिए काफी खास है. इस मैदान पर उनके टेस्ट करियर की शुरुआत हुई थी. अब उनके वनडे करियर का आगाज भी यहीं हुआ. पिछले साल इसी मैदान पर उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेला था, जब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी थी. उस डेब्यू मैच में नीतीश ने कमाल का प्रदर्शन किया था. पहली पारी में उन्होंने 41 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में 38 रन बनाकर नाबाद रहे. इतना ही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और एक विकेट अपने नाम किया. उनकी इस शानदार शुरुआत ने भारत को उस टेस्ट मैच में 295 रनों की विशाल जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
अब, वनडे डेब्यू में भी नीतीश ने निराश नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें वनडे कैप सौंपी, जो उनके लिए एक और खास पल था. नीतीश को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 19 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें दो गगनचुंबी छक्के शामिल थे. उनकी इस छोटी लेकिन आक्रामक पारी ने साबित कर दिया कि वह दबाव में भी बड़े शॉट्स खेलने का माद्दा रखते हैं.
नीतीश रेड्डी का करियर
नीतीश रेड्डी टीम इंडिया के लिए अभी तक 1 वनडे मैच के अलावा 9 टेस्ट और 4 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 29.69 की औसत से 386 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है, ये शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही जड़ा था. वहीं, 4 टी20 मैच में उन्होंने 45.00 की औसत से 90 रन जड़े हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा वह टेस्ट में 8 विकेट और टी20 में 3 विकेट ले चुके हैं.