कैसे टूटी स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी? ‘सुपरहिट कपल’ से लेकर अलग होने तक, ऐसे बदली पूरी कहानी

पूरे दो हफ्तों की चुप्पी के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी रद्द करने का ऐलान कर दिया. स्टार क्रिकेटर और म्यूजिक डायरेक्टर की इस जोड़ी की 23 नवंबर को शादी होने वाली थी लेकिन अचानक उसी दिन शादी को टालना पड़ा था. शुरुआत में स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने को इसकी वजह बताई गई थी लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें उड़ने लगीं और फिर 7 दिसंबर को स्मृति ने सार्वजनिक तौर पर शादी के रद्द होने की घोषणा की. मगर एक वक्त पर सुपरहिट नजर आ रही ये जोड़ी इस स्थिति तक कैसे पहुंची?

शुरू से शुरू करते हैं. पिछले कुछ सालों से ही स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम और चेहरा बन चुकी थीं. अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी और विराट कोहली की तरह 18 नंबर की जर्सी ने उन्हें फैंस के बीच हिट बना दिया था. मगर इस दौरान अक्सर ये सवाल उठता था कि स्मृति मंधाना किसे डेट कर रही हैं? किसके साथ वो रिश्ते में हैं? क्या उनकी जिंदगी में कोई है या नहीं?

इसका जवाब बीते 2 सालों में मिल गया था. अचानक ही स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की तस्वीरें एक साथ सोशल मीडिया पर नजर आने लगी थीं और धीरे-धीरे दोनों ने एक-दूसरे के साथ अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक कर दिया था. एक-दूसरे के बर्थडे पर रोमांटिक पोस्ट करने से लेकर कई इवेंट्स में दोनों साथ नजर आने लगे थे. फिर 2024 में विदेश में अपने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान पलाश ने पहली बार पूरी दुनिया के सामने स्मृति मंधाना के लिए अपने प्यार का इजहार किया था, जिससे आम पब्लिक को भी इस रिलेशनशिप की खबर मिली थी.

View this post on Instagram

A post shared by Palaash Muchhal (@palash_muchhal)

इसके बाद एशियन गेम्स में भारतीय टीम के गोल्ड मेडल जीतने से लेकर पिछले साल WPL में स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब जीतने तक, पलाश मुच्छल हमेशा भारतीय स्टार के साथ नजर आए. इसने फैंस के बीच इस जोड़ी को हिट बना दिया और दोनों पर काफी प्यार लुटाया जा रहा था. मगर इसमें सबसे खास पल आया आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान, जब इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच था, उससे एक दिन पहले पलाश भी वहीं थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ऐलान किया था कि जल्द ही स्मृति इंदौर की बहू बनेंगी.

View this post on Instagram

A post shared by Palaash Muchhal (@palash_muchhal)

इसने दोनों की शादी को हाल के वक्त में भारतीय क्रिकेट की सबसे प्रतीक्षित शादी बना दिया. फिर 2 नवंबर को भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद तो पलाश और स्मृति की खूबसूरत तस्वीरों ने फैंस की बेकरारी बढ़ा दी कि आखिरी शादी कब होगी. जल्द ही ये खबर भी सामने आ गई कि 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में स्मृति मंधाना के नए घर से ये शादी होगी. बस फिर क्या था, शादी का काउंटडाउन शुरू हो गया और फिर 21 नंवबर को पलाश ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को सगाई की अंगूठी पहनाने वाला वीडियो पोस्ट करते हुए सबका दिल जीत लिया.

View this post on Instagram

A post shared by Palaash Muchhal (@palash_muchhal)

इस वक्त तक जेमिमा रॉड्रिग्ज, राधा यादव, शेफाली वर्मा, श्रेयांका पाटिल समेत टीम इंडिया की कई खिलाड़ी सांगली पहुंच चुकी थीं और शादी की रस्मों में रम चुकी थीं. हल्दी की रस्म हो या संगीत या फिर मेहंदी, अगले दो दिन तक कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए और हर कोई बस 23 नवंबर का इंतजार करने लगा. मगर रविवार 23 नवंबर को अचानक दोपहर 4 बजे चौंकाने वाली खबर आई कि स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ ही देर में स्मृति के मैनेजर की तरफ से बयान जारी किया गया कि सीने में दर्द के कारण स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और स्मृति ने अपने पिता के ठीक होने तक शादी टालने का फैसला किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Shreyanka Patil (@shreyanka_patil31)

यहां से कुछ शादी को लेकर अलग-अलग तरह की सुगबुगाहटें होने लगीं. खास तौर पर जब 24 नवंबर को स्मृति ने शादी से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट को अकाउंट से हटाया तो हर कोई हैरान था. फिर ये खबर आई कि पलाश की भी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें भी अस्पताल ले जाना पड़ा था. मगर 25 नवंबर को मैरी डिकॉस्टा नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट पोस्ट कर सनसनी फैला दी और पूरी कहानी ही पलट गई. ये स्क्रीनशॉट पलाश और इस महिला की चैटिंग के थे, जिसमें वो डिकॉस्टा के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे थे. बस यहीं से पलाश पर आरोप लगने लगे कि उन्होंने स्मृति के साथ चीटिंग की है.

धीरे-धीरे रेडिट डॉट कॉम में कई अज्ञात सूत्रों के हवाले से पलाश मुच्छल पर आरोप लगने लगे कि वो मंधाना के साथ रिश्ते में रहते हुए भी वो दूसरी महिलाओं के साथ फ्लर्ट कर रहे थे. इसी दौरान एक रेडिट पोस्ट में ये आरोप भी लगाया गया कि शादी से एक दिन पहले यानि 22 नवंबर को एक भारतीय क्रिकेटर ने पलाश को किसी कोरियोग्राफर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और फिर इसकी जानकारी स्मृति को दी. यहीं से सारी स्थिति बिगड़ गई और स्मृति के पिता की भी तबीयत बिगड़ गई और शादी को वहीं पर टालने का फैसला किया गया.

हालांकि, इस दौरान दोनों परिवारों की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया. मगर अचानक पलाश की मां ने एक इंटरव्यू में कहा कि बेटे को तबीयत खराब होने के बाद मुंबई लेकर आया गया, जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने ये तक दावा किया था कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने से पलाश ज्यादा दुखी ते और उन्होंने ही शादी को टालने का फैसला किया. वहीं पलाश की बड़ी बहन और जानी-मानी सिंगर पलक मुच्छल ने भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही दावा किया. फिर उन्होंने कुछ दिन बाद पलाश को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इन्हें गलत करार दिया.

मगर 7 दिसंबर को आखिरकार शादी से जुड़े अपने पहले पोस्ट में स्मृति मंधाना ने ऐलान कर दिया कि वो इसे रद्द कर रही हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि वो अपनी जिंदगी को निजी ही रखना चाहती हैं और लोगों से दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करने की अपील भी की. मगर इस दौरान उन्होंने पलाश और उनकी बहन को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया. वहीं पलाश ने भी तुरंत एक बयान पोस्ट किया और कहा कि वो अपने निजी रिश्ते से पीछे हटते हुए जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. पलाश ने साथ ही सोशल मीडिया के दावों को झूठा बताते हुए कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी.