क्रिकेट में हर दिन एक जैसा नहीं होता. यहां तक कि एक ही मैच में हर पल एक जैसा नहीं होता. अगर कोई गेंदबाज हो तो उसके लिए एक हर एक गेंद का नतीजा हालात बदल सकता है. मगर वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर के साथ तो कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर किसी को भी उन पर तरस आ जाएगा लेकिन साथ ही हंसी भी आएगी. साल 2025 में सबसे ज्यादा 97 टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले होल्डर ने ILT20 मैच के दौरान एक ऐसी गेंद की, जिसे देखकर हर किसी का माथा चकरा गया.
ये सब हुआ अबू धाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स के एलिमिनेटर मैच में. गुरुवार 1 जनवरी को ILT20 में अबू धाबी और दुबई आमने-सामने थे. इस मैच में नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग की और 158 रन बनाए. इसके जवाब में दुबई की की शुरुआत ही खराब रही, जब नाइट राइडर्स के कप्तान होल्डर ने पारी के दूसरे ओवर में ओपनर टोबी एल्बर्ट को आउट कर दिया. मगर इसी ओवर में होल्डर को अपनी एक बॉल के कारण शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.
जेसन होल्डर को क्या हो गया?
इसी ओवर की पांचवीं गेंद कर रहे होल्डर के हाथ से जैसे ही बॉल छूटी, ये हवा में इतनी ऊंची चली गई कि बल्लेबाज देखता ही रह गया. गेंद पिच से काफी दूर और काफी पीछे सीधे स्लिप के फील्डर के करीब जाकर गिरी. होल्डर को यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने ऐसी गलती कर दी. वहीं नाइट राइडर्स के बाकी खिलाड़ी भी ये नजारा देखकर भौंचक्के नजर आए. मगर तब तक तो गड़बड़ी हो चुकी थी. अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया और इसके चलते दुबई को एक अतिरिक्त रन मिलने के साथ ही फ्री-हिट भी मिली. बल्लेबाज हालांकि फ्री-हिट का फायदा नहीं उठा सका और गेंद खाली रह गई लेकिन आखिरी बॉल पर जरूर चौका जमा दिया.
“TV Umpire to Director, can we check the height on this one for a No Ball?”
Keep those towels handy, Knights.
#DCvADKR #DPWorldILT20 #WhereTheWorldPlays #AllInForCricket pic.twitter.com/Mi43Apq7hB
— International League T20 (@ILT20Official) January 1, 2026
टीम को क्वालिफायर-2 में पहुंचाया
ऐसी गेंद के बावजूद जेसन होल्डर ने इस मैच में दमदार गेंदबाजी की. उन्होंने सिर्फ 3.2 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसमें से आखिरी 2 विकेट उन्होंने लगातार गेंदों में हासिल किए और पूरी दुबई कैपिटल्स को सिर्फ 108 रन पर ऑलआउट कर दिया. इस तरह नाइट राइडर्स ने ये मैच 50 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. होल्डर के अलावा सुनील नरेन और लियम लिविंगस्टन ने भी 3-3 विकेट लिए. इस जीत के साथ ही नाइट राइडर्स क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है, जहां फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे एमआई एमिरेट्स से भिड़ना होगा.

#DCvADKR #DPWorldILT20 #WhereTheWorldPlays #AllInForCricket pic.twitter.com/Mi43Apq7hB