किसी भी क्रिकेट टीम में कप्तान की भूमिका बहुत अहम होती है और उम्मीद की जाती है कि वो अपने प्रदर्शन से बाकी खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश करे. विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में इस बात को सच कर दिखाया है ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर ऐश्ली गार्डनर ने. (Photo: Getty Images)
रविवार 9 नवंबर से WBBL 2025 सीजन की शुरुआत हुई और इसके साथ ही सिडनी सिक्सर्स ने नए कप्तान का ऐलान भी कर दिया. पिछले 7 साल से खिताब का इंतजार कर रही सिक्सर्स ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार गार्डनर को पना नया कप्तान नियुक्त किया. (Photo: Getty Images)
कप्तानी में गार्डनर का डेब्यू भी शानदार रहा और उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन के जाल में पर्थ स्कॉर्चर्स के 5 बल्लेबाजों को फंसा दिया. गार्डनर ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 5 विकेट लेकर लेकर पर्थ को सिर्फ 109 रन पर ढेर कर दिया. (Photo: Getty Images)
सिडनी के लिए ये लक्ष्य बिल्कुल भी मुश्किल नहीं रहा और उसने बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 77 गेंदों में जीत हासिल कर ली. एलिस पैरी (47) और सोफिया डंकली (61) की दमदार पारियों की मदद से सिडनी ने 12.5 ओवर में ही 10 विकेट से मैच जीत लिया. (Photo: Getty Images)
गार्डनर ने हाल ही में ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने टूर्नामेंट में 2 शतकों की मदद से 328 रन बनाए और साथ ही 7 विकेट भी अपने नाम किए. हालांकि वो इस बार टीम को सेमीफाइनल से आगे नहीं ले जा सकीं. (Photo: PTI)



