मध्य प्रदेश के इंदौर में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अकील उर्फ नाईट्रा का आपराधिक इतिहास अब सामने आया है. पुलिस जांच में पता चला है कि यह आरोपी कोई साधारण मनचला नहीं, बल्कि इंदौर का लिस्टेड बदमाश है.
घटना उस समय हुई जब ऑस्ट्रेलिया टीम की दो स्टार महिला खिलाड़ी शहर के एक होटल से बाहर निकली थीं, तभी अकील ने उनके साथ अश्लील हरकत और बैड टच किया. घटना ने न केवल खिलाड़ियों को झकझोर दिया, बल्कि शहर की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए.
आरोपी पर पहले से हैं कई गंभीर मामले
जांच में खुलासा हुआ कि अकील उर्फ़ नाईट्रा पर पहले से लूट, डकैती, चोरी, हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी, ड्रग्स तस्करी और अवैध शराब कारोबार जैसे दस से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं. वह शहर के कई थानों में वांछित अपराधी रहा है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अकील कई बार जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. बावजूद इसके, शहर में उसकी गतिविधियों पर नजर नहीं रखी गई. यही लापरवाही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भारी पड़ सकती थी.
पुलिस की लापरवाही से बड़ा हादसा टला
ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ हुई यह घटना इंदौर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गहरा सवाल खड़ा करती है. जिस आरोपी को सामान्य छेड़छाड़ का मामला मानकर पकड़ा गया था, वही दरअसल बड़ा अपराधी निकला. अगर समय पर पुलिस ने उस पर निगरानी रखी होती, तो संभवतः यह शर्मनाक घटना टल सकती थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को धक्का पहुंचाने वाली इस घटना के बाद अब पुलिस ने आरोपी के पुराने मामलों की भी पुनः जांच शुरू कर दी है, वहीं प्रशासन विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की तैयारी कर रहा है.