नेपाल ने क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर और सबसे हैरतअंगेज नतीजों को अंजाम देते हुए वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दे दी. सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को चौंकाने वाली नेपाल ने दूसरे मैच में तो कैरेबिययन टीम को बुरी तरह रौंद दिया. शारजाह में खेले गए दूसरे मैच में नेपाल ने वेस्टइंडीज को 90 रन के बड़े अंतर से हराया और 3 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेते हुए इसे अपने नाम कर लिया. पहले बैटिंग करते हुए नेपाल ने दमदार 173 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया और फिर बेहतरीन गेंदबाजी के साथ सनसनीखेज फील्डिंग के दम पर वेस्टइंडीज को 100 रन से पहले ही ढेर कर दिया.
(खबर अपडेट हो रही है)