एशिया कप में टीम इंडिया पर बोझ बन गए हैं ये 2 खिलाड़ी, कोच गंभीर की सिफारिश पर हुआ था चयन

These 2 players have become a burden on Team India in the Asia Cup, they were selected on the recommendation of coach Gambhir.

Team India – आप सब जान ही गए होंगे एशिया कप 2025 (Asia Cup) अपने अंतिम पड़ाव पर है और अब सबकी नजरें 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup) फाइनल पर टिकी हुई हैं। जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया (Team India) ने टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों का खराब फॉर्म टीम के लिए बड़ी चिंता का सबब बन गया है।

इनमें सबसे ज्यादा चर्चा ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को लेकर हो रही है। लिहाज़ा ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों का चयन कोच गौतम गंभीर (Coach Gautam Gambhir) की सिफारिश पर हुआ था, लेकिन उनका प्रदर्शन टीम पर बोझ बनता दिख रहा है।

शुभमन गिल: रन बनाने में नाकाम

Shubman Gill's luck suddenly shines, he became permanent captain at the age of just 24.भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) पर इस टूर्नामेंट में रन बनाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बता दे महेश तीक्ष्णा की गेंद पर उनका विकेट गिरते ही फैंस निराश हो उठे।

Also Read – एशिया कप फाइनल से पहले शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया भारत-पाकिस्तान में कौन होगा विनर

आकड़ो की बात करें तो अब तक खेले गए 6 मैचों में गिल ने सिर्फ 115 रन बनाए हैं, औसत महज 23.00 का रहा है। जबकि उनका बेस्ट स्कोर 47 रन का रहा, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। हालांकि उन्हें बार-बार अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन उसे बड़ी पारी में बदलने में वह नाकाम रहे। ऐसे में लिहाज़ा यही वजह है कि गिल (Shubhman Gill) का फॉर्म अब टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी कमजोरी माना जा रहा है।

हर्षित राणा: गेंदबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन

वहीं दूसरी और युवा गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को इस टूर्नामेंट में बड़े मौके मिले, लेकिन वह भी अब तक खास असर नहीं छोड़ पाए हैं। उन्होंने एशिया कप 2025 (Asia Cup) में सिर्फ 3 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, उनकी गेंदबाजी में गति जरूर देखने को मिली है, लेकिन इकॉनमी रेट ने टीम को नुकसान पहुंचाया है।

इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में उनकी फील्डिंग की गलतियों ने भी भारत को परेशानी में डाला। और तो और बल्लेबाजी में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन गेंदबाजी में भी वह भरोसेमंद प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। ऐसे में एशिया कप फाइनल जैसे बड़े मुकाबले से पहले उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कोच गंभीर का भरोसा

बता दे इन दोनों खिलाड़ियों के फ्लॉप शो के बावजूद कोच गौतम गंभीर (Coach Gautam Gambhir) उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। दरअसल, गंभीर का मानना है कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) बड़े मैचों में मैच-विनर साबित हो सकते हैं, वहीं हर्षित राणा (Harshit Rana) को अनुभव जुटाने का मौका देना जरूरी है। लेकिन फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि टीम इंडिया (Team India) पर इन दोनों का बोझ फाइनल में भारी पड़ सकता है।

फाइनल से पहले टीम इंडिया की चुनौती

भारत ने एशिया कप (Asia Cup) में अब तक पाकिस्तान को दो बार हराया है और फाइनल में भी टीम इंडिया (Team India) के जीतने की उम्मीदें प्रबल हैं। लेकिन गिल और हर्षित (Harshit Rana) का कमजोर प्रदर्शन विपक्ष को मैच में वापसी का मौका दे सकता है। लिहाज़ा, यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट पर अब अतिरिक्त दबाव है कि फाइनल में इन खिलाड़ियों को बरकरार रखा जाए या बदलाव किए जाएं।

Also Read – इस खिलाड़ी को बुमराह का रिप्लेसमेंट बनाकर लाए थे गंभीर, अब खुल गई फर्जी दावों की पोल

FAQs

एशिया कप 2025 में शुभमन गिल का प्रदर्शन कैसा रहा है?
गिल ने 6 मैचों में केवल 115 रन बनाए हैं और उनका औसत 23.00 का रहा है।
हर्षित राणा ने एशिया कप 2025 में कितने विकेट लिए हैं?
हर्षित राणा ने अब तक 3 विकेट चटकाए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी और फील्डिंग टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण रही है।

The post एशिया कप में टीम इंडिया पर बोझ बन गए हैं ये 2 खिलाड़ी, कोच गंभीर की सिफारिश पर हुआ था चयन appeared first on khelja.