एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है और वो खिताब की ओर बढ़ती दिख रही है. इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज के शुरू होने का इंतजार तो कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा लेकिन टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को फिर से मैदान में देखने के लिए हर किसी को कुछ वक्त और रुकना पड़ेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत इस टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन की रेस से बाहर हो चुके हैं क्योंकि वो अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं.
(खबर अपडेट हो रही है)