ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज में हमेशा कुछ न कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं, जो किसी को भी चौंका दें. क्या खिलाड़ी, क्या एक्सपर्ट्स और क्या फैंस- हर किसी के जहन में ऐसे नजारे हमेशा के लिए दर्ज हो जाते हैं. किसी बल्लेबाज का शतक या किसी बॉलर की हैट्रिक या किसी के 5-7 विकेट तो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाते हैं लेकिन कुछ मौके ऐसे होते हैं, जिनसे कोई रिकॉर्ड नहीं बनता लेकिन वो सबसे यादगार साबित होते हैं. ब्रिसबेन टेस्ट मैच के पहले दिन भी ऐसा ही एक पल आया, जब ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने सारी मुश्किलों के बावजूद हैरतअंगेज कैच लपक कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई.
ब्रिसबेन में 4 नवंबर से एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ. मैच के पहले दिन जो रूट ने बेहतरीन शतक जमाया, जो ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर उनका पहला ही था. वहीं डे-नाइट टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद से अपना कमाल जारी रखते हुए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर जलवा दिखाया और 6 विकेट झटक लिए. मगर जहां सारी चर्चा इन दो दिग्गजों ने बटोरी, वहीं एलेक्स कैरी ने अपनी चुस्ती, फुर्ती और फिटनेस का नजारा पेश किया.
ये सब हुआ इंग्लैंड की पारी के 67वें ओवर में. मिचेल स्टार्क के इस ओवर की दूसरी गेंद बाउंसर थी और उसे गस एटकिंसन ने हुक कर दिया लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर विकेट के पीछे हवा में ऊंची उठ गई. कैच का मौका बना तो विकेटकीपर एलेक्स कैरी और पहली स्लिप में तैनात मार्नस लाबुशेन ने दौड़ लगा दी. मगर इस दौरान दोनों में से किसी ने भी कैच के लिए कॉल नहीं किया. करीब 15-20 मीटर पीछे दौड़ने के बाद दोनों ने डाइव लगाई लेकिन इस दौरान लाबुशेन ने कैरी को टक्कर मार दी.
डाइव के कारण और इस टक्कर के कारण दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर गिर गए, जिसने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को एक सेकेंड के लिए निराश कर दिया. हर किसी को लगा कि कैच ड्रॉप हो गया लेकिन एलेक्स कैरी ने इसे गलत साबित कर दिया. आखिरी पल तक गेंद पर नजरें जमाकर कैरी ने कैच लपक लिया और टक्कर के बावजूद इसे अपने ग्लव्स से बाहर नहीं आने दिया. इस हैरतअंगेज फील्डिंग ने सबके होश उड़ा दिए.
कैरी के इस कमाल के दम पर जहां इंग्लैंड ने अपना 8वां विकेट गंवाया, वहीं स्टार्क ने अपने 5 विकेट पूरे किए. ये टेस्ट क्रिकेट में 18वां मौका था, जब स्टार्क ने एक पारी में 5 विकेट लिए, जबकि डे-नाइट टेस्ट मैच में और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने छठी बार एक पारी में 5 विकेट झटकने का कमाल किया. इसके बाद स्टार्क ने छठा विकेट भी लिया और दिन का अंत 19 ओवर में 71 रन पर 6 विकेट के साथ किया. इस सीरीज में लगातार दूसरे मैच में स्टार्क ने एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 7 शिकार किए थे.