AB de Villiers’s Son Fifty: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. इस समय ये दिग्गज खिलाड़ी काफी खुश है. ये खुशी किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे ने दी है. उनके बेटे ने एक क्रिकेट मैच में कमाल की पारी खेली है. उन्होंने अपने करियर में पहली बार ऐसा कारनामा किया है, जिसको लेकर डिविलियर्स सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका का ये पूर्व खिलाड़ी अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रहा है.
एबी डिविलियर्स क्यों है खुश?
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स सोशल मीडिया पर अपने बेटे की उपलब्धि को फैंस के साथ साझा करते हुए गर्व से भरे हुए हैं. 27 अक्तूबर को पूर्व क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी डेनियल की उस पोस्ट को फिर से शेयर किया, जिसमें उनके बेटे द्वारा क्रिकेट मैच में अर्धशतक जड़ने की बात कही गई थी. डेनिएल की पोस्ट में उनके बेटे की एक्शन में तस्वीरें थीं, जिसमें उनके बेटे की इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए उस पल का उत्साह साफ दिखाई दे रहा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हे भगवान! हमारे बेबी एबी ने अपना पहला अर्धशतक बनाया”. डिविलियर्स के बेटे ने एक मैच में शानदार फिफ्टी ठोक दी ङै, जिस पर ये पूर्व कप्तान काफी खुश है. डिविलियर्स के बेटे की ये पहली फिफ्टी है.
 
एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर साझा की खुशी. (Photo-Screenshot/Instagram)
तीन बच्चों के पिता हैं एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स ने तीन बच्चे हैं. दो बेटे अब्राहम और जॉन रिचर्ड, जिनका जन्म 2015 और 2017 में हुआ था. एक बेटी येंटे जन्म 2020 में हुआ था. डेनिएल ने अपने बेटे का चेहरा छुपाते हुए भी पोस्ट किया और इसके लिए उन्होंने एक दिल वाला इमोजी इस्तेमाल किया है. इस पोस्ट पर फैंस ने काफी प्रतिक्रिया दी है. डेनियल द्वारा साझा की गई तस्वीरों में उनका बच्चा क्रीज पर दिखाई दे रहा है, जो खेल के प्रति उसी प्रेम को दर्शाता है जो लंबे समय से डिविलियर्स परिवार का प्रतीक रहा है.
